scriptCG News: मां-बेटे में जोरदार झगड़ा! शराब के नशे में दोनों ने पी लिया जहर, महिला की हुई मौत | CG News: Mother son fight! influence alcohol, woman | Patrika News
कोरबा

CG News: मां-बेटे में जोरदार झगड़ा! शराब के नशे में दोनों ने पी लिया जहर, महिला की हुई मौत

CG News: कोरबा जिले में शराब के नशे में मां-बेटे में हुआ झगड़ा जानलेवा साबित हुआ। नशे में दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

कोरबाApr 15, 2025 / 12:42 pm

Shradha Jaiswal

CG News: मां-बेटे में जोरदार झगड़ा! शराब के नशे में दोनों ने पी लिया जहर, महिला की हुई मौत
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब के नशे में मां-बेटे में हुआ झगड़ा जानलेवा साबित हुआ। नशे में दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत खराब होने पर दोनों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: मां-बेटे ने पी लिया जहर

इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान मंथन बाई यादव के रूप से की गई है जो दोंदरों की रहने वाली थी। मंथन के पुत्र संजय की हालत स्थिर बताई जा रही है। उसे भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जाता है कि मां-बेटे शराब के नशे में घर पहुंचे थे। दोनों के बीच नशे में विवाद हुआ। घर में हो रहे झगड़ा से बचने के लिए मंथन की बहू निशा यादव बच्चे को लेकर घर बाहर रिश्तेदार के घर जाकर छिप गई। इसी बीच संजय और उसकी मां ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

Hindi News / Korba / CG News: मां-बेटे में जोरदार झगड़ा! शराब के नशे में दोनों ने पी लिया जहर, महिला की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो