scriptलापरवाही! गेवरा रेलवे स्टेशन की बजाय यात्रियों से भरी मेमू पहुंच गई कोल साइडिंग, यात्री हुए परेशान.. | Gevra railway station, a MEMU reached coal siding | Patrika News
कोरबा

लापरवाही! गेवरा रेलवे स्टेशन की बजाय यात्रियों से भरी मेमू पहुंच गई कोल साइडिंग, यात्री हुए परेशान..

CG Train News: कोरबा जिले में रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर गेवरारोड के लिए रवाना हुई पैसेंजर गाड़ी कोल साइडिंग में पहुंच गई।

कोरबाMay 04, 2025 / 11:34 am

Shradha Jaiswal

लापरवाही! गेवरा रेलवे स्टेशन की बजाय यात्रियों से भरी मेमू पहुंच गई कोल साइडिंग, यात्री हुए परेशान..

लापरवाही! गेवरा रेलवे स्टेशन की बजाय यात्रियों से भरी मेमू पहुंच गई कोल साइडिंग, यात्री हुए परेशान..

CG Train News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर गेवरारोड के लिए रवाना हुई पैसेंजर गाड़ी कोल साइडिंग में पहुंच गई। यह देखकर थोड़ी देर के लिए यात्री घबरा गए। घटना के लिए स्टेशन मास्टर की लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है जिसने यात्री गाड़ी को स्टेशन पर बुलाने के बजाय सिग्नल देकर कुसमुंडा कोल साइडिंग की ओर भेज दिया।

संबंधित खबरें

बिलासपुर-गेवरारोड मेमू लोकल गेवरारोड रेलवे स्टेशन के बजाए कोयला लोडिंग प्वाइंट (साइडिंग) की तरफ दौड़ गई। लोको पायलट को जब इसका पता चला तब उसने गाड़ी की रफ्तार को कम किया और सूचना गेवरारोड स्टेशन मास्टर को दिया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर हरकत में आया और उसे अपनी लापरवाही का एहसास हुआ। उसने मेमू को पीछे करवाया, फिर गेवरा रोड स्टेशन पर सिग्नल देकर बुलाया।
यह भी पढ़ें

CG Railway Station: यात्रीगण ध्यान दें… स्टेशन में वाहन पार्किंग सिर्फ नए स्टैंड में ही करें

CG Train News: स्टेशन मास्टर की चूक से हुई घटना, सकते में प्रबंधन

बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर 12 बजे गेवरारोड पहुंचने वाली बिलासपुर-गेवरारोड मेमू लोकल कोरबा रेलवे स्टेशन दोपहर सवा 12 बजे पहुंची। इसका कोरबा पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 11.30 बजे है।
लगभग 12.25 बजे के बाद गेवरारोड के लिए कोरबा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। लेकिन यह गाड़ी गेवरारोड स्टेशन के बजाए गलत रेल लाइन पर चल पड़ी। लोको पायलट को मेमू लोकल के गलत लाइन पर जाने का पता चलने पर गाड़ी को रोक दिया। तब तक मेमू लोकल न्यू कुसमुंडा से लगे कमका कोल साइडिंग के पास पहुंच गई थी।

साइडिंग पर 11 लाइन

साइडिंग की ओर मेमू लोकल को बढ़ता देखकर मौजूद कर्मचारी और रेलवे प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई। गाड़ी को कोल साइडिंग से पीछे किया गया फिर इसे गेवरारोड स्टेशन के लिए रवाना किया गया। गाड़ी अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे विलंब से गेवरारोड रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने इस घटना के बाद गेवरारोड के स्टेशन मास्टर को हटा दिया है।

जवाब देने से बचते रहे अफसर

इधर रेलवे प्रबंधन पर कोयला लदान पर जोर दे रहा है। लेकिन जब यात्री सुविधाआें या फिर यात्री ट्रेनों से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कतें होने पर कोरबा के साथ-साथ बिलासपुर के अफसर जवाब देने से बचते हैं। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी है।
बताया जा रहा है कि कोरबा से गेवरारोड रेलवे स्टेशन के मध्य न्यू कुसमुंडा साइडिंग है। न्यू कुसमुंडा साइडिंग को ही कमका साइडिंग के नाम से जाना जाता है। यहां लगभग 11 रेल लाइन है, जहां साइलाें के माध्यम से मालगाड़ियों में कोयला लदान किया जाता है। मेमू लोकल इसी साइडिंग की ओर बढ़ गई थी।

स्टेशन मास्टर पर की गई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि मेमू लोकल के कोल साइडिंग में पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने कारण जानने के बाद स्टेशन मास्टर पर कार्रवाई की और उसे वहां से हटा दिया। इसकी चर्चा भी सोशल मीडिया पर हो रही है।

Hindi News / Korba / लापरवाही! गेवरा रेलवे स्टेशन की बजाय यात्रियों से भरी मेमू पहुंच गई कोल साइडिंग, यात्री हुए परेशान..

ट्रेंडिंग वीडियो