scriptTheft News: एक ही गांव के 2 मकानों का टूटा ताला, 70 हजार रुपए और लाखों के जेवरात पार | Theft News: 70 thousand rupees and jewellery worth lakhs theft | Patrika News
कोरबा

Theft News: एक ही गांव के 2 मकानों का टूटा ताला, 70 हजार रुपए और लाखों के जेवरात पार

Theft News: पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि चोरी की इस घटना में आसपास का कोई गिरोह शामिल होगा।

कोरबाApr 30, 2025 / 02:23 pm

Laxmi Vishwakarma

Theft News: एक ही गांव के 2 मकानों का टूटा ताला, 70 हजार रुपए और लाखों के जेवरात पार
पसान थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया के कोडगार में चोरों ने एक मकान में धावा बोल दिया। मेन गेट पर लगे ताला को तोड़कर चोर घर के भीतर दाखिल हुए। अलमारी को भी तोड़ दिया और इसमें से 70 हजार रुपए नकदी के अलावा सोने चांदी की जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लाख रुपए से अधिक के जेवरात पार

पुलिस ने बताया कि पसान थाना क्षेत्र के गांव कोडगार में यह घटना हुई। गांव में जुमना प्रसाद का मकान है। रात में खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य छत पर सोने चले गए थे। मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। अगले दिन सुबह परिवार की नींद खुली, तो उन्होंने मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा। घर के अंदर जाने पर परिवार को सामान अस्त-व्यस्त नजर आया।
उन्हें घर की अलमारी भी टूटी हुई मिली। परिवार ने पुलिस को बताया कि अलमारी के अंदर एक बैग में लगभग 70 हजार रुपए रखा गया था। चोर रुपए की चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने अलमारी से सोने के मंगलसूत्र आधा तोला, चांदी की पायल, बिछिया सहित अन्य सामान की भी चोरी कर लिया। इसकी कीमत लगभग लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: जंवारा कार्यक्रम में गया था परिवार, इधर लाखों के जेवरात व नकदी पार..

चोरों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि चोरी की इस घटना में आसपास का कोई गिरोह शामिल होगा। पसान के पिपरिया क्षेत्र में हफ्ते भर के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है। इसके पहले चोरों ने पिपरिया में रहने वाले बुधराम अगरिया के घर को निशाना बनाया था।
ताला तोड़कर आठ कट्टी धान और बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बुधराम अगरिया पिपरिया को छोड़कर गांव कोटमर्रा में रहता है। पिपरिया के मकान में ताला लगा हुआ था। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Korba / Theft News: एक ही गांव के 2 मकानों का टूटा ताला, 70 हजार रुपए और लाखों के जेवरात पार

ट्रेंडिंग वीडियो