scriptKorba News: एक साथ 3 स्टूडेंट लापता, हसदेव नदी के किनारे बाइक और कपड़े मिले, डूबने की आशंका | Korba News: 3 youths feared drowned in Hasdeo | Patrika News
कोरबा

Korba News: एक साथ 3 स्टूडेंट लापता, हसदेव नदी के किनारे बाइक और कपड़े मिले, डूबने की आशंका

CG News: कोरबा के हसदेव नदी में तीन कॉलेज छात्र लापता है। सोमवार सुबह से लापता तीनों छात्रों के कपड़े और बाइक मंगलवार को नदी किनारे मिले हैं…

कोरबाFeb 05, 2025 / 12:19 pm

Khyati Parihar

Korba News: एक साथ 3 स्टूडेंट लापता, हसदेव नदी के किनारे बाइक और कपड़े मिले, डूबने की आशंका
Korba News: कोरबा के हसदेव नदी में तीन कॉलेज छात्र लापता है। तीन युवक घर से घूमने की बात कहकर बाहर निकले और इसके बाद नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान युवकों का कपड़ा घर से थोड़ी दूर हसदेव नदी किनारे मिला है। यहां तीनों का जूता, बाइक और मोबाइल भी पड़ा हुआ है।
गोताखोरों के साथ मिलकर पुलिस हसदेव नदी के पानी में पतासाजी कर रही है। दर्री थानांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के के-2 विहार में रहने वाला सागर चौधरी (22), आशुतोष सोनीकर (22) अयोध्यापुरी निवासी बजरंग शाह (19) दोपहिया वाहन में सवार होकर सोमवार सुबह घर से घूमने के लिए बाहर निकले। शाम तक तीनों युवक घर नहीं लौटे तब परिवार की चिंता बढ़ने लगी। परिवार के लोगों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की। अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिवार के लोगों ने घटना की सूचना देर रात दर्री थाना को दी।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में खौफनाक हत्याकांड! मछली पकड़ रहे बच्चों को थैले में मिला युवती का कटा सिर, कलाई और पंजा… सनसनी

नदी में बहने की आशंका

पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त है, कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया में साथ में फोटो शेयर की थी। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि तीनों युवक नदी में बह न गए हों।
दर्री क्षेत्र से तीन युवक लापता हैं। उनका कपड़ा, जूता, मोबाइल फोन और बाइक हसदेव नदी किनारे ढांढपारा में मिला है। डूबने की आशंका है। गोताखोरों के साथ मिलकर नदी में तलाश जारी है। – विमल पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री

Hindi News / Korba / Korba News: एक साथ 3 स्टूडेंट लापता, हसदेव नदी के किनारे बाइक और कपड़े मिले, डूबने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो