Road Accident: सीएम साय ने जताया गहरा शोक
कोरबा-अंबिकापुर-मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। इस बीच शुक्रवार देररात लगभग 2 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिर्जा क्षेत्र के मनुकापुरा पेट्रोल पंप के पास विपरित दिशा से आ रही बस से टकरा गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार यात्री बोलेरो में दब गए। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ है। कोरबा प्रशासन को संबधित प्रशासन को समनव्य स्थापति करने के निर्देश दिए गए हैं।
बाॅडी निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी इतनी पिचक गई थी कि इसमें सवार लोगों को बाहर निकालना कठिन हो रहा था, तब पुलिस ने गैस कटर का इस्तेमाल किया। पिचके हुए हिस्से को काटकर अलग किया गया और इसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में इनकी मौत
हादसे में मरने वालों में संतोष सोनी, उनके पुत्र सौरभ सोनी, गंगा दास, उसके पुत्र दीपक वर्मा, ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, भागीरथ जायसवाल, शिवा राजपूत, राजू शाह, सोमनाथ और अजय बंजारे शामिल हैं। बोलेरो गाड़ी में मिले बैग की जांच करने पर पुलिस को इसमें आधार कार्ड मिला और इससे मरने वालों की पहचान की गई।
घटना में बोलेरो चालक अजय बंजारे की भी मौत हुई है। संतोष, सौरभ, गंगा दास, दीपक और ईश्वरी प्रसाद दर्री कलमीडुग्गू के रहने वाले हैं जबकि भागीरथ जायसवाल, शिवा राजपूत, राजू शाह और सोमनाथ प्रगतिनगर के निवासी हैं। इस घटना से दर्री में सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्रयागराज कुंभ से एमपी लौट रही थी बस
बोलेरो को ठोकर मारने वाली बस मध्यप्रदेश की है जो कुंभ में श्रद्धालुओं को स्नान करवाने के बाद प्रयागराज से मिर्जापुर के रास्ते मध्यप्रदेश के लिए जा रही थी। दो बाइक भिड़ीं, तीन की मौत, चार घायल
Road Accident:
बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत ग्राम आड़ेझर के पास देरशाम दो तेज रफ्तार मोटर सायकल में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना में छबिलाल दर्रो (32) निवासी नारंगसुर, भूपत चुरेंद्र 38 साल निवासी कोटगांव व संग्राम सिंह केला (32) निवासी कोटगांव की मौत हो गई।
मृतक छबिलाल दर्रो के मोटर साइकिल में सवार दो साल के प्रियांश दर्रो, रशिका मरकाम 20 साल व भुनेश्वरी (35) व मृतक भूपत की मोटर साइकिल में सवार निशा घायल हैं। घायलों को दल्लीराजहरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।