scriptहत्या के प्रयास में यूपी का युवक कोरबा में गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद.. | UP youth arrested in Korba for attempt to murder, country made pistol | Patrika News
कोरबा

हत्या के प्रयास में यूपी का युवक कोरबा में गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद..

CG Crime News: कोरबा जिले में हत्या के प्रयास में पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली प्रयागपुर के रहने वाले एक युवक को कोरबा में गिरफ्तार किया है।

कोरबाFeb 10, 2025 / 12:16 pm

Shradha Jaiswal

हत्या के प्रयास में यूपी का युवक कोरबा में गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद..
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हत्या के प्रयास में पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली प्रयागपुर के रहने वाले एक युवक को कोरबा में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हिमांशु यादव है। मामले में पुलिस ने दो अन्य नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा है। उनके पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Crime News: अपने ही इंजीनियर से रिश्वत लेता संयुक्त संचालक गिरफ्तार, तलाशी में रकम बरामद

CG Crime News: हत्या का प्रयास

पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति दुग्ध व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। वह घर-घर और होटलों में दूध पहुंचाता है। शनिवार की शाम लगभग 6.30 बजे वह रोज की तरह रवि डेयरी के पीछे स्थित एक फैक्ट्री में दूध देने गया था। इसी दौरान तीन लोग उसके आसपास चक्कर लगा रहे थे।
जैसे ही दुग्ध व्यवसायी फैक्ट्री के अंदर गया हिमांशु यादव देशी कट्टा लेकर वहां पहुंचा। हिमांशु ने दुग्ध व्यवसायी पर फायरिंग किया। इस हमले में व्यापारी बच गया। गोली उसे छूते हुए निकल गई। व्यापारी ने घटना की सूचना सिविल लाइन थाना को दी।

Hindi News / Korba / हत्या के प्रयास में यूपी का युवक कोरबा में गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद..

ट्रेंडिंग वीडियो