scriptCG Crime: लग्जरी कार मेें तस्करी, 5.60 लाख का गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार | Smuggling in luxury car, two accused arrested along with ganja worth | Patrika News
कोरीया

CG Crime: लग्जरी कार मेें तस्करी, 5.60 लाख का गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: डिक्की के अंदर से तीन पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट एक-एक किलो कुल 56 पैकेट मिला।

कोरीयाDec 11, 2024 / 06:20 pm

Love Sonkar

CG crime

CG crime

CG Crime: केल्हारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5.60 लाख का गांजा पकड़ा है। मामले में दो आरोपियों को गिरतार कर लग्जरी कार भी बरामद किया है। थाना केल्हारी को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम माछीडांड़ निवासी संदीप शर्मा अपने साथी राजू कोरी निवासी गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना मध्यप्रदेश के साथ एक सफेद रंग की कार से मादक पदाथ गांजा लेकर आ रहा है। कार क्रमांक एमपी 04 सीएल 1030 की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने की तैयारी है। जो कठौतिया से केल्हारी की ओर जा रहा है।
यह भी पढ़ें: CG News: जैविक खाद के बीच छिपा मिला 15 लाख का गांजा, तस्कर गिरफ्तार

मामले में थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव ने टीम गठित कर रवाना किया। एएसआई कवलसाय के नेतृत्व में माछीडांड़ पुल के पास मेन रोड पर घेराबंदी की गई। इसी बीच कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार पहुंची। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर राजू कोरी उर्फ राजू कबीरपंथी पिता नथ्थुराम कोरी(42) निवासी गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ़ धरमपुर जिला पन्ना मध्यप्रदेश और संदीप शर्मा पिता रमेश प्रसाद शर्मा(25) माछीडांड़ केल्हारी एमसीबी बताया गया। मौके पर कार की तलाशी ली गई।
इस दौरान डिक्की के अंदर से तीन पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट एक-एक किलो कुल 56 पैकेट मिला। जिसकी कीमत 560000 रुपए है। वहीं कार की कीमत 700000 सहित कुल जुमला रकम 1260000 रुपए बरामद हुआ। जप्त किया गया है।

ओडिशा से गांजा ला रहे थे आरोपी

पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि आरोपी राजू कोरी उर्फ राजू कबीर पंथी मादक पदार्थ गांजा को सुंदरगढ ओडिशा से अजयगढ़ जिला पन्ना मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जा रहा था। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरतार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव, ललित यादव, सुरेश तिग्गा, रमेश मिश्रा, संतोष ओरकेरा, मुरारी सिंह आदि शामिल थे।

Hindi News / Koria / CG Crime: लग्जरी कार मेें तस्करी, 5.60 लाख का गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो