मां को की शिकायत
छात्रा की मां ने बताया कि शुक्रवार (7 फरवरी) को वह खेत पर गई थी। घर आने पर बेटी ने बताया कि जब वह अकेली थी तो छात्र ने घर आकर उसे धमकाया और कहा कि ’अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी, तो मैं तुहें जान से मार दूंगा।’ लड़की ने बताया कि वह लड़का उसी की क्लास में पढ़ता है और उसे स्कूल जाते समय भी परेशान करता है। शनिवार (8 फरवरी) को जब मां नहाने गईं तो बेटी ने खुद को आग लगा ली। परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई। उसे कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र और फिर कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। दोनों ही नाबालिग हैं
सीआई संदीप बिश्नोई ने बताया कि जिस छात्र पर आरोप लगाया गया है, वह भी नाबालिग है। मामले में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। छात्र से भी पूछताछ की जाएगी।