scriptसीवरेज की समस्या को लेकर बारां रोड दो घंटे रहा जाम | Patrika News
कोटा

सीवरेज की समस्या को लेकर बारां रोड दो घंटे रहा जाम

– सुख समृदि्ध नगर, अंजली विहार, प्रोफेसर कॉलोनी व संतोष नगर में सीवरेज लाइनों के लिए खोदी सड़कें
– स्थानीय लोग बोले, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, दूध, गैस सिलेण्डर व स्कूली वैन तक नहीं आ रहे

कोटाJan 07, 2025 / 05:05 pm

Abhishek Gupta

Baran Road, jam for two hours

बारां रोड, दो घंटे जाम

kota news: बोरखेड़ा क्षेत्र में सीवरेज लाइन की खुदाई को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को पार्षद की अगुवाई में बारां रोड पर कंचनजंगा के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम करीब दो घंटे तक रहा। लोग धरना देकर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से समझाइश की, तब जाकर शांत हुए। उसके बाद नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालातों को देखा।

संबंधित खबरें

पार्षद देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वार्ड 19 में प्रोफेसर कॉलोनी, संतोष नगर, समृद्धि सेकेंड, अंजलि विस्तार एबी ब्लॉक, सुख समृद्धि कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में पिछले दो माह से सीवरेज का काम चल रहा है। इन कॉलोनियों में जगह-जगह रोड व नालियां खुदी पड़ी है। शिकायत के बाद भी इनको ठीक नहीं किया जा रहा है। कॉलोनियों में आने जाने का रास्ता बंद हो चुका है। कोई वाहन अंदर नहीं आ-जा सकता है।
खुदी सड़कों के कारण दूध वाले दूध देने आने से मना करने लगे हैं। गैस सिलेंडर सप्लाई वाले भी अंदर आने से आनाकानी करने लगे हैं। स्कूल वैन वालों ने अंदर आने से इंकार कर दिया। सीवरेज ठेकेदार को मंगलवार को फोन कर मौके पर बुलवाया था, लेकिन वह 11 बजे तक नहीं आया। मजबूरन कॉलोनी के लोगों को सड़क जाम करनी पड़ी। दोपहर 2 बजे डीएसपी मौके पर आए। उन्होंने ठेकेदार को फोन कर मौके पर बुलाया। उसके बाद नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सभी कॉलोनी में जाकर वहां के हालात देखे।
समृदि्ध नगर विकास समिति के अध्यक्ष कंवर सिंह चौधरी ने बताया कि कॉलोनियों में सीवरेज लाइन डालने के लिए पूरी सड़कें खोद कर पटक रखी है। हालात यह है कि लोग घरों में कैद होकर रह गए है। दो माह से कोई काम नहीं हो रहा है। हमारी प्रशासन से मांग है कि संबंधित फर्म या संवेदक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Hindi News / Kota / सीवरेज की समस्या को लेकर बारां रोड दो घंटे रहा जाम

ट्रेंडिंग वीडियो