scriptSuccess Story: पढ़ाई में मन नहीं लगा तो ये खास ‘उपाय’ किया और पहले ही प्रयास में बन गए CA, जबकि सपना दूसरा था… | CA Success Story Kota news harsh gupta ca topper shares study tips and motivation | Patrika News
कोटा

Success Story: पढ़ाई में मन नहीं लगा तो ये खास ‘उपाय’ किया और पहले ही प्रयास में बन गए CA, जबकि सपना दूसरा था…

Success Story: वे सिर्फ 21 साल के हैं और पहले ही प्रयास में परिवार का नाम रोशन कर दिया है।

कोटाDec 28, 2024 / 11:55 am

JAYANT SHARMA

CA Success Story: मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, ये एक बार फिर से साबित हो गया है। सीए बनने के लिए युवक ग्यारह से बारह घंटे तक रोज पढ़ाई की और पहले ही प्रयास में सीए बन गए। हाल ही में सीए का रिजल्ट आया है और देश को 11000 नए सीए मिले हैं। इनमें कोटा के रहने वाले हर्ष ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। वे सिर्फ 21 साल के हैं और पहले ही प्रयास में परिवार का नाम रोशन कर दिया है। हर्ष को 600 में से 406 अंक मिले है।

संबंधित खबरें

हर्ष गुप्ता का परिवार बेहद साधारण है। उनके पिता प्राइवेट काम करते हैं और मां गृहणी हैं। दो बहनें हैं वे भी पढ़ रही हैं। वे अच्छा क्रिकेट खेलते हैं इस कारण राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में कई बार मौका मिला। लेकिन परिवार के हालात देखते हुए इस मंहगे गेम को बंद करना पड़ा। उसके साथ ही सीए की तैयारी शुरू की। परिवार, टीचर और दोस्तों ने इतना मोटिवेट किया कि ग्यारह से बारह घंटे तक रोज पढ़ाई करने लगे।
अब पहले ही प्रयास में सफल हो गए। जब हर्ष पढ़ाई से बोर हो जाते और मन उचट जाता तो खास प्रक्रिया का सहारा लेते। वे खुद को मोटिवेट करने के लिए खुद से ही बातचीत करते थे और साथ ही कृष्ण भजन सुनते थे। जिनसे लगातार प्रेरण मिली और अब सफलता कदमों में आ झुकी। हर्ष कोटा शहर के रायपुरा इलाके के संस्कार आंगन शिवाजी नगर में परिवार के साथ रहते हैं।

Hindi News / Kota / Success Story: पढ़ाई में मन नहीं लगा तो ये खास ‘उपाय’ किया और पहले ही प्रयास में बन गए CA, जबकि सपना दूसरा था…

ट्रेंडिंग वीडियो