scriptसंदिग्ध के 2 मंजिला मकान पर ED की छापेमारी, सुबह-सुबह CRPF जवानों के साथ घेरा मकान, 4 घंटे तक चली कार्रवाई | ED Raids With CRPF Jawan In Kota Vigyan Nagar Suspect's House From Last 4 Hours May Have Business In Railway | Patrika News
कोटा

संदिग्ध के 2 मंजिला मकान पर ED की छापेमारी, सुबह-सुबह CRPF जवानों के साथ घेरा मकान, 4 घंटे तक चली कार्रवाई

Kota News: इस छापेमारी ने इलाके में सुबह-सुबह हड़कंप मचा दिया लेकिन अब तक इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

कोटाMar 20, 2025 / 12:15 pm

Akshita Deora

ED Raid In Kota Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आज सुबह कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके के सेक्टर 4 में ईडी (Enforcement Directorate) ने CRPF के जवानों के साथ एक संदिग्ध के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई लगभग चार घंटे से जारी है, जिसमें ईडी की टीम घर के अंदर तलाशी ले रही है, जबकि सीआरपीएफ के जवानों ने घर को बाहर से घेर रखा है।
kota
यह छापा 4B 29 नंबर के मकान पर मारा गया है और मकान के अंदर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस व्यापारी का काम रेलवे से जुड़ा हुआ है। हालांकि, इस ऑपरेशन के बारे में ईडी के अधिकारियों ने किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से इंकार किया है।
यह भी पढ़ें

BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग, नेता राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र से थे प्रत्याशी

ईडी की टीम सुबह जल्दी ही कोटा पहुंची और मकान को चारों ओर से घेर लिया। स्थानीय पुलिस को भी इस छापे के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी लेकिन जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस छापेमारी ने इलाके में सुबह-सुबह हड़कंप मचा दिया लेकिन अब तक इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। खबर लिखने तक कार्रवाई जारी है।

Hindi News / Kota / संदिग्ध के 2 मंजिला मकान पर ED की छापेमारी, सुबह-सुबह CRPF जवानों के साथ घेरा मकान, 4 घंटे तक चली कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो