scriptऐसा क्या हुआ कि पत्नी ने काटी पति की जुबान, फिर खुदकुशी का किया प्रयास | Wife cuts husband's tongue with a blade in Jhalawar | Patrika News
कोटा

ऐसा क्या हुआ कि पत्नी ने काटी पति की जुबान, फिर खुदकुशी का किया प्रयास

झालावाड़ जिले के बकानी में चौंकाने वाला मामला

कोटाMar 21, 2025 / 07:46 pm

shailendra tiwari

Jhalawar News

Jhalawar News

जिले के बकानी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अजीब घटना सामने आई। नवविवाहित जोड़े में विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने दांताें से पति की पति जीभ काट दी। जीभ का आगे का हिस्सा कटकर नीचे गिर गया। बकानी थानाधिकारी बृजराजसिंह ने बताया कि गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच की घटना है।

संबंधित खबरें

ज्योति नगर नगर निवासी कन्हैयालाल (26) पुत्र धनराज सेन व उसकी पत्नी रवीना के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस पूछताछ में रवीना ने बताया कि उसके दवाइयां चल रही है, इसलिए वो नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके पास आए। वहीं परिजनों ने बताया कि रवीना के कोई बाहरी हवा का चक्कर है।
पीडि़त कन्हैयालाल के छोटे भाई गोविन्द की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडि़त कन्हैयालाल का अभी एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में इलाज चल रहा है। पीडि़त के भाई गोविन्द ने बताया कि रात को भाई चिल्लाया तो मैं उठा। भाई ने कहा कि गोविन्द मुझे तेरी भाभी से बचा ले। जब मैं कमरे में गया तो भाभी के हाथ में दरांती थी।
इनके बीच कोई झगड़ा नहीं था, फिर पता नहीं किस बात को लेकर यह घटना हो गई। गोविन्द ने बताया कि भाई कन्हैयालाल की गर्दन पर नाखून के निशान भी है। गोविन्द ने भाभी पर भाई को जान से मारने का आरोप भी लगाया। रवीना ने अंदर से कमरा बंद कर लिया था, बड़ी मुश्किल से कमरे के गेट खुलवाए।
परिजनों के सुपुर्द कर दिया

घटना के बाद रवीना के परिजन बकानी पहुंचे, इस पर पुलिस ने रवीना को उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं वायरल हो रहे वीडियो में रवीना आत्महत्या की धमकी भी दे रही है और बोल रही है कि मुझे पता नहीं इनकी जीभ कैसे कटी, मेरी तो कोई गलती नहीं, मुझे तो नीचे पड़ी हुई नजर आई तब पता चला। वहीं परिजन जानलेवा हमले का आरोप लगा रहे हैं।
डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

कन्हैयालाल की शादी डेढ़ माह पहले ही सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी। उसे गुरुवार को दिन में ही उसके पिता जी बकानी छोड़कर गए थे। रात को ये घटना हो गई।
रात को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, क्यों हुआ ये तो पीडि़त बयान देने की स्थिति में होगा तब ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल भाई की रिपोर्ट पर पीडि़त की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त का इलाज जारी है। दांत से जीभ काटना गंभीर अपराध है। रवीना के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
हर्षराजसिंह खरेड़ा, सीओ, झालावाड़।

Hindi News / Kota / ऐसा क्या हुआ कि पत्नी ने काटी पति की जुबान, फिर खुदकुशी का किया प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो