scriptबल्ले-बल्ले: 3 दिन तक मुफ्त मिलेगी राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा, जानें कारण | FREE Rajasthan Roadways Bus Facility Will Available For 3 Days In Kota To Reach Riverfront In Kota Mahotsav 2024 | Patrika News
कोटा

बल्ले-बल्ले: 3 दिन तक मुफ्त मिलेगी राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा, जानें कारण

Good News: 23-24-25 दिसंबर के दौरान यानी 3 दिन के लिए कोटा वालों को राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा फ्री मिलेगी। कोटा महोत्सव में पहुंचने के लिए ये व्यवस्था की गई है।

कोटाDec 23, 2024 / 04:21 pm

Akshita Deora

Free Roadways Bus Facility: कोटा महोत्सव के दौरान, राजस्थान रोडवेज ने शहरवासियों और पर्यटकों के लिए निःशुल्क बस सेवा की घोषणा की है। यह सेवा 3 दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

यहां से मिलेगी निःशुल्क बस सेवा


शहर के पांच प्रमुख स्थानों से निःशुल्क बसें चंबल रिवर फ्रंट तक जाएंगी:

  • राजीव गांधी नगर
  • कंट्री होटल पार्किंग
  • जवाहर नगर एलन सत्यार्थ के पास
  • कुन्हाड़ी लैंडमार्क
  • बारां रोड एलन सुपथ के सामने
यह भी पढ़ें

गणेश वंदना से हुआ Kota Mahotsav का शुभारंभ, 10,000 इलेक्ट्रिक दीपक से होगी चंबल माता की महाआरती, जानें आज क्या-क्या होगा खास

कोटा महोत्सव का उद्देश्य


कोटा महोत्सव का उद्देश्य कोटा को एक प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है। महोत्सव में लोक कला, साफा डे, कचोरी जैसे आकर्षक कार्यक्रम होंगे।

पर्यटन और रोजगार में वृद्धि की उम्मीद


इस महोत्सव के माध्यम से कोटा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। महोत्सव में देश-विदेश से सैलानी भाग लेंगे।

Hindi News / Kota / बल्ले-बल्ले: 3 दिन तक मुफ्त मिलेगी राजस्थान रोडवेज बस की सुविधा, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो