ये निकला पूरा मामला
दूल्हा लक्ष्मीनारायण बैरवा
बूंदी जिले के इंद्रपुरिया गांव का निवासी था और उसकी शादी खातीखेड़ा गांव की मीनाक्षी से तय थी। देर रात जब बारात दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी उस वक्त परिवारजन और दोस्त आगे डीजे पर नाचते हुए चल रहे थे और दूल्हा पीछे अकेला घोड़ी पर सवार था।
इसी दौरान अचानक पीछे से आए अज्ञात युवक ने दूल्हे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। जिससे दूल्हा घोड़ी से नीचे गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। यह देख बारात में अफरा-तफरी मच गई। कुछ बाराती इस भगदड़ में घायल भी हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दूल्हे को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि हमलावर मौके से भाग निकला। जिसके बाद मामला दर्ज करके जांच की जा रही है और फिलहाल गांव के ही एक युवक पर संदेह जताया जा रहा है जो हमले के बाद से गायब है। जिसके बाद बाराती बिना दुल्हन के और शादी किए बेरंग लौटे और विवाह की सारी रस्में रद्द करनी पड़ीं।