कोचिंग छात्रा अपने परिवार के साथ पार्श्वनाथ एरिया में निजी आवास पर ही रहती थी। साथ ही वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी और उसे रविवार को परीक्षा भी देनी थी। इसके पहले ही उसने सुसाइड कर लिया।
इसके बाद परिजनों ने शोर मचाया और पड़ोसी घर पर पहुंचे. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने दरवाजा लगा लिया और कमरा नहीं खोल रही। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजे को तोड़ा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां पर बालिका को मृत घोषित कर दिया व उसके शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारण सामने नहीं आए है। सुसाइड केस की जांच की जा रही है। इस साल की यह 14 वीं घटना है। इस मामले में परिजनों से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस की ओर से आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
स्टूडेंट सुसाइड केस..साल 2018 से लेकर अब तक
साल 2018 में 20,
2019 में 8,
2020 में 4,
साल 2021 में एक भी सुसाइड का मामला सामने नहीं आया
2022 में 15,
2023 में 29
2024 में 16
2025 में अब तक 14