scriptKota: एक छात्रा की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया, इस साल की यह 14वीं घटना | Coaching student died before NEET UG exam, more than 100 children committed suicide in eight years… | Patrika News
कोटा

Kota: एक छात्रा की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया, इस साल की यह 14वीं घटना

NEET UG EXAM : नीट यूजी परीक्षा से पहले एक छात्रा की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया है।

कोटाMay 04, 2025 / 11:09 am

Manish Chaturvedi

कोचिंग सीटी कोटा में नीट यूजी परीक्षा से पहले एक छात्रा की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या का यह मामला रात करीब दस बजे का है। कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में आत्महत्या का मामला सामने आया है।
कोचिंग छात्रा अपने परिवार के साथ पार्श्वनाथ एरिया में निजी आवास पर ही रहती थी। साथ ही वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी और उसे रविवार को परीक्षा भी देनी थी। इसके पहले ही उसने सुसाइड कर लिया।
इसके बाद परिजनों ने शोर मचाया और पड़ोसी घर पर पहुंचे. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने दरवाजा लगा लिया और कमरा नहीं खोल रही। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजे को तोड़ा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां पर बालिका को मृत घोषित कर दिया व उसके शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारण सामने नहीं आए है। सुसाइड केस की जांच की जा रही है। इस साल की यह 14 वीं घटना है। इस मामले में परिजनों से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस की ओर से आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

स्टूडेंट सुसाइड केस..साल 2018 से लेकर अब तक

साल 2018 में 20,
2019 में 8,
2020 में 4,
साल 2021 में एक भी सुसाइड का मामला सामने नहीं आया
2022 में 15,
2023 में 29
2024 में 16
2025 में अब तक 14

Hindi News / Kota / Kota: एक छात्रा की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया, इस साल की यह 14वीं घटना

ट्रेंडिंग वीडियो