scriptHoliday: कोटा में भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, कलक्टर के आदेश जारी | Holiday Declared In Schools Due To Heavy Rain Kota Collector Piyush Samaria Issued Order Of Public Holiday On 15th July 2025 | Patrika News
कोटा

Holiday: कोटा में भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, कलक्टर के आदेश जारी

Today Holiday Update: आज यानी 15 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।

कोटाJul 15, 2025 / 10:26 am

Akshita Deora

छुट्टी (फोटो: पत्रिका)

Kota School Holiday Announce: कोटा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने आज यानी 15 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। स्कूलों का बाकी स्टाफ टीचर और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। साथ ही कोटा जिले के जिन सीबीएसई स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वह यथावत जारी रहेंगी।

संबंधित खबरें

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने की थी छुट्टी की सिफारिश

कोटा में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्कूल परिसरों में पानी भर गया है। ऐसे में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए छुट्टी की सिफारिश की थी।

जिला कलक्टर ने जलभराव क्षेत्रों का लिया जायजा

कोटा के देवली अरब क्षेत्र, रायपुरा, कैथून समेत निचले इलाकों में अतिवृष्टि से भरे पानी का सोमवार रात को जिला कलक्टर पीयूष समारिया समेत अधिकारियों ने निरीक्षण कर बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कोटा दक्षिण नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव, मुख्य अग्निशम अधिकारी राकेश व्यास समेत अधिकारी मौजूद रहे।

बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए रहे अलर्ट – बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में अतिवृष्टि और जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन को राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
बिरला ने जलभराव क्षेत्रों में त्वरित राहत के लिए अमले की पर्याप्त व्यवस्था करने और केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

स्पीकर बिरला ने प्रशासन को अस्थायी नहीं बल्कि दीर्घकालिक समाधान की जरूरत पर जोर दिया। इसके लिए वैकल्पिक जलनिकासी मार्गों का भी अध्ययन करने और प्रभावित क्षेत्रों की वीडियोग्राफी कर तकनीकी मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Kota / Holiday: कोटा में भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, कलक्टर के आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो