scriptकचोरी बनाते समय रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी, लाखों रुपए का हुआ नुकसान | Huge Fire Broke Out Due To Gas Cylinder Pipeline Leakage In Restaurant Of Pipalda Road Main Market Etawah | Patrika News
कोटा

कचोरी बनाते समय रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Kota News: दुकान पर कचोरी बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज हो गया था, जिससे आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

कोटाFeb 18, 2025 / 10:45 am

Akshita Deora

Fire Broke Out Due To Gas Cylinder Pipeline Leakage: कोटा के इटावा के पीपल्दा रोड मुख्य बाजार में मंगलवार सुबह एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गई।

संबंधित खबरें

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अरुण सिंह और थाना प्रभारी संदीप विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नगर पालिका की दमकल को भी सूचना दी गई, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

5 लाख का नुकसान


सुबह करीब साढ़े सात बजे हलवाई काम कर रहा था, तभी आग भड़क उठी। आग लगने से आसपास की दुकानों को भी खतरा हो गया, जिनमें लाखों का माल भरा हुआ था। दमकल और प्रशासन की तत्परता से आग को नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

गैस रिसाव मामला: 10 टीमों ने 770 घरों का किया सर्वे, एक और रोगी MBS अस्पताल में भर्ती

गैस लीकेज से लगी आग

huge fire broke out

बताया जा रहा है कि दुकान पर कचोरी बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज हो गया था, जिससे आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

दमकल की देरी पर आक्रोश


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आग की सूचना देने के बावजूद दमकल करीब 40 मिनट की देरी से पहुंची, जिससे आग और ज्यादा फैल गई। समय पर दमकल पहुंचती तो नुकसान कम हो सकता था। आग लगने से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया।

Hindi News / Kota / कचोरी बनाते समय रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो