राजस्थान पत्रिका के उठाए मुद्दे जिन्हें बजट में मिला स्थान
150 करोड़ की कैंसर यूनिट
पत्रिका की ओर से कोटा में कैंसर यूनिट स्थापित करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद बजट में कोटा मेडिकल कॉलेज में 150 करोड़ की लागत से कैंसर यूनिट स्थापना की घोषणा की गई है। इससे कैंसर मरीजों को एक छत के नीचे सभी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। मोड्यूलर ओटी बनाई जाएगी।
मथुराधीश मंदिर कोरिडोर
कोटा में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुराधीश मंदिर कोरिडोर विकसित करने तथा इस क्षेत्र को हैरिटेज के रूप में विकसित करने का मुद्दा पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। बजट में इस बारे में घोषणा की गई है।
मिल गया मिनी सचिवालय
पत्रिका की ओर से लगातार इस संबंध में अभियानपूर्वक मुद्दा उठाया गया। झालावाड़ और बारां में मिनी सचिवालय बन चुके, लेकिन कोटा की अनदेखी की गई थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों मिनी सचिवालय बनाने और जेल को शम्भुपुरा में शिफ्ट करने की बात कही थी।
एरो सिटी की राह दिखाई
पत्रिका ने अगस्त 2024 में ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के पास नया स्मार्ट शहर बनाने की योजना को इंगित करते हुए प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद इस हाई-फाई सिटी का पूरा खाका भी प्रस्तुत किया था।