scriptJEE Main: 2 अप्रेल से होंगी परीक्षाएं, 5 दिनों में 9 शिफ्ट, जानें क्या रहेंगी टाइमिंग्स और रैंक जारी होने की तारीख | JEE Main: Exams will be held from 2nd April, 9 shifts in 5 days, know the timings and date of rank release | Patrika News
कोटा

JEE Main: 2 अप्रेल से होंगी परीक्षाएं, 5 दिनों में 9 शिफ्ट, जानें क्या रहेंगी टाइमिंग्स और रैंक जारी होने की तारीख

यह परीक्षा 2, 3, 4 व 7 अप्रेल को दो पारियों सुबह 9 से दोपहर 12 एवं दोपहर 3 से शाम 6 बजे के मध्य होगी। वहीं 8 अप्रेल को एक शिफ्ट में दोपहर 3 से शाम 6 के मध्य परीक्षा करवाई जाएगी।

कोटाMar 11, 2025 / 10:04 am

Akshita Deora

NTA ने जेईई मेन अप्रेल सेशन का शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया। शेड्यूल के अनुसार 2 से 9 अप्रेल के मध्य बीई-बीटेक एवं बीआर्क की परीक्षा होगी। बीई-बीटेक की परीक्षा 5 दिनों में 9 शिफ्टों में होगी।
यह परीक्षा 2, 3, 4 व 7 अप्रेल को दो पारियों सुबह 9 से दोपहर 12 एवं दोपहर 3 से शाम 6 बजे के मध्य होगी। वहीं 8 अप्रेल को एक शिफ्ट में दोपहर 3 से शाम 6 के मध्य परीक्षा करवाई जाएगी। 9 अप्रेल को बीआर्क परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.30 के मध्य होगी।
उल्लेखनीय है कि सेशन 2 के लिए 2 लाख 70 हजार नए यूनिक कैंडिंडेट ने रजिस्ट्रेशन किया है। ये दो लाख 70 हजार ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने पूर्व में जनवरी जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था। इस वर्ष अप्रेल सेशन के लिए परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 12 लाख संभावित है।

17 अप्रेल को जारी होगी रैंक

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जनवरी व अप्रेल सेशन की परीक्षा होने के पश्चात दोनों में परीक्षा में हायर एनटीए स्कोर पर ऑल इंडिया रैंक 17 अप्रेल को जारी की जाएगी। जेईई मेन अप्रेल सेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडवांस्ड एग्जाम सिटी इंटीमेशन अप्रेल के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

Hindi News / Kota / JEE Main: 2 अप्रेल से होंगी परीक्षाएं, 5 दिनों में 9 शिफ्ट, जानें क्या रहेंगी टाइमिंग्स और रैंक जारी होने की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो