JEE Main Result 2025 जारी, तेलंगाना को पछाड़ शीर्ष पर रहा राजस्थान, 5 स्टूडेंट के 100 परसेंटाइल
Rajasthan Topper: इस बार जनवरी सेशन में राजस्थान से सर्वाधिक 5 विद्यार्थी आयुष सिंघल, रजत गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, ओमप्रकाश बेहेरा ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है।
JEE Main Session 1 Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड मंगलवार को जारी कर दिए गए। जनवरी सेशन में कुल 14 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। जबकि जेईई मेन-2024 जनवरी सेशन में देश में 23 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया था। इस बार एक छात्रा आंध्रप्रदेश की एस.एम गुथीकोंडा ने 100 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किया है। जनवरी सेशन में 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर राजस्थान ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
पिछले वर्ष जनवरी सेशन में तेलंगाना से सर्वाधिक विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ‘जेईई मेन के पेपर पेटर्न में प्रश्नपत्र के पार्ट बी में विकल्पों की सुविधा समाप्त किए जाने का स्पष्ट प्रभाव जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड पर दिखाई दिया है।’
इस बार जनवरी सेशन में राजस्थान से सर्वाधिक 5 विद्यार्थी आयुष सिंघल, रजत गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, ओमप्रकाश बेहेरा ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। इनमें से चार स्टूडेंट्स कोटा कोचिंग से है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीटी से दो-दो विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक से एक-एक विद्यार्थी को ही 100 परसेंटाइल स्कोर मिला।
आयुष सिंघल, राजस्थान कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटक दक्ष, दिल्ली हर्ष झा, दिल्ली रजित गुप्ता, राजस्थान