scriptकोटा कांग्रेस में गुटबाजी, पार्टी कार्यालय पर ताला लगा मिला तो गेट के बाहर करना पड़ा सम्मान समारोह…जानिए क्या है पूरा मामला | Kota Congress, PCC Rajasthan, AICC News, Factionalism in Kota Congress, Kota News | Patrika News
कोटा

कोटा कांग्रेस में गुटबाजी, पार्टी कार्यालय पर ताला लगा मिला तो गेट के बाहर करना पड़ा सम्मान समारोह…जानिए क्या है पूरा मामला

कार्यकर्ताओं का आरोप, जिलाध्यक्ष के इशारे पर ताला लगाकर गायब हो गया कर्मचारी

कोटाFeb 05, 2025 / 08:17 pm

shailendra tiwari

Kota Congress

Kota Congress

कोटा शहर कांग्रेस में गुटबाजी हावी हो गई है। जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद बुधवार को आयोजित पहले ही अभिनंदन समारोह में गुटबाजी सामने आई। कोटा दक्षिण के ए और बी ब्लॉक की ओर से बुधवार को पार्टी कार्यालय में नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह रखा गया। कार्यकर्ता सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय पर ताला मिला। इससे खफा होकर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यक्रम आयोजकों ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष के इशारे पर कर्मचारी कार्यालय का ताला लगाकर गायब हो गया और उसने फोन तक नहीं उठाया। इस कारण पार्टी कार्यालय के बाहर ही कार्यक्रम करना पड़ा। हंगामा करने वाले कार्यकर्ता महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम खेमे के हैं।
कोटा दक्षिण के ब्लॉक ए के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी और बी ब्लॉक के अध्यक्ष जयेश श्रृंगी की ओर से अभिनंदन समारोह रखा गया था। दोनों का कहना है कि मंगलवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय मंत्री संतोष कुमार को सूचना दे दी थी। सभी पदाधिकारियों को समारोह की सूचना दी थी, लेकिन बुधवार को कार्यालय पहुंचे तो ताला लगा हुआ मिला।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष के इशारे पर कार्यालय पर ताला लगाया गया है। वे नहीं चाहते थे कि पदाधिकारियों का सम्मान हो। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शालिनी गौतम ने कहा कि पार्टी कार्यालय पर ताला लगाना अनुचित है। इस बारे में पार्टी हाईकमान को शिकायत की जाएगी।
मुझे सूचना नहीं दी : त्यागी

मेरे परिवार में गमी हो गई थी, इस कारण मैं मंगलवार को ही किशनगंज चला गया था, देर रात कोटा पहुंचा था। मुझे किसी ने कार्यक्रम की सूचना नहीं दी और न कार्यालय की चाबी मांगी। चाबी कार्यालय मंत्री संतोष के पास रहती है। कार्यालय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे खुलता है। कुछ कार्यकर्ताओं ने सुनियोजित साजिश के तहत पार्टी को डेमेज करने के लिए यह नौटंकी की है। समूचे मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान को की जाएगी और सख्त कार्रवाई करेंगे।
रविन्द्र त्यागी, शहर जिलाध्यक्ष कांग्रेस

Hindi News / Kota / कोटा कांग्रेस में गुटबाजी, पार्टी कार्यालय पर ताला लगा मिला तो गेट के बाहर करना पड़ा सम्मान समारोह…जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो