scriptKota News : युवक की हत्या के बाद कनवास में बवाल, गुस्साए लोगों ने दुकान व घरों को फूंका | Murder In Kanvas kota, murder of a youth, ruckus in Kanvas, angry people burnt shops and houses | Patrika News
कोटा

Kota News : युवक की हत्या के बाद कनवास में बवाल, गुस्साए लोगों ने दुकान व घरों को फूंका

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र भीड़ ने जाम लगाया, ऊर्जा मंत्री समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, भारी पुलिस जाप्ता तैनात

कोटाMay 18, 2025 / 08:08 pm

shailendra tiwari

Crime in Kota

Crime in Kota

जिले के कनवास उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार दोपहर करीब दो बजे बाइक शोरूम पर मामूली बात को लेकर एक बदमाश ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से कस्बे में सनसनी फैल गई। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और टायर जलाकर आवां चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद आरोपी के पिता की गुमटी सहित दो दुकानों, दो मकानों व एक कार में आग लगा दी।
सूचना पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी, ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर कस्बे में पहुंचे और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। शाम तक थाने के बाहर भारी भीड़ एकत्रित थी। ऐहतियातन पूरे कस्बे में जाप्ता तैनात कर दिया गया है। कोटा से अतिरिक्त जाप्ता भेजा गया है। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टोलियां गठित कर दी हैं। फिलहाल कस्बे में पूरी तरह शांति है।
कुर्सी से उठने को कहा तो घोंप दिया चाकू

जानकारी के अनुसार कस्बे में ऑटोमोबाइल व्यवसायी नरेन्द्र सोनी के शोरूम पर संदीप शर्मा पुत्र लालचंद शर्मा (40) निवासी माधोपुर कैमरा ठीक करने गया था। उस समय आरोपी अतीक कुर्सी पर बैठा था। संदीप ने उसे कुर्सी से उठने काे कहा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और अचानक चाकू निकालकर संदीप पर कई वार किए, इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह पहले भी भाजपा नेता कौशल सोनी पर फायरिंग कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Hindi News / Kota / Kota News : युवक की हत्या के बाद कनवास में बवाल, गुस्साए लोगों ने दुकान व घरों को फूंका

ट्रेंडिंग वीडियो