उपवन संरक्षक मुथु एस ने बताया कि रविवार सुबह गश्त के दौरान चंबल नदी के पास हजीरा बस्ती क्षेत्र में एक नाव व जाल देखे गए। नाव में तीन लोग सवार थे। वन विभाग की टीम को देखकर तीनों भाग गए। वनकर्मियों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग जुट गए।
करीब 25 से 30 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान आरोपी शाहरुख भी भाग गया। पथराव के दौरान महिला वनकर्मी बुलबुल के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच टांके लगाए।
गश्ती दल में उपवन संरक्षक मुथु एस, क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र मीणा, वनकर्मी विनोद नायक और दो बॉर्डर होमगार्ड सहित कुल छह सदस्य शामिल थे। उपवन संरक्षक मुथु एस ने बताया कि दादाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। विभाग की ओर से शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी की गई थी कार्रवाई
विभाग ने हाल ही चंबल की अपस्ट्रीम क्षेत्र में कार्रवाई कर कई नौकाओं को तोड़ा था और जाल जब्त किए थे। इसके बावजूद शिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द मामले को लेकर दादाबाड़ी थानाधिकारी मांगेलाल ने बताया कि वन विभाग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।