कोटा शहर के यातायात पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि इस दौरान बारां और सुल्तानपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन 80 फीट लिंक रोड होते हुए नया बस स्टैण्ड, धानमंडी स्लिप लेन से लॉयंस क्लब से विज्ञान नगर से गोबरिया बावड़ी, घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा पुलिया से रोटरी चौराहा से सीएडी ग्राउंड में पार्क होंगे।
वहीं सांगोद, कैथून, धाकड़खेड़ी की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन रायपुरा चौराहा, डीसीएम, धानमंडी स्लिप लेन से लॉयंस क्लब की तरफ विज्ञान नगर रोड से गोबरिया बावड़ी, घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा पुलिया से रोटरी चौराहा से सीएडी ग्राउण्ड में पार्किंग स्थल पर जाएंगे।
इसी प्रकार झालावाड़ रोड की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन अनन्तपुरा थाने के सामने होते हुए धरणीधर चौराहा, घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा पुलिया, रोटरी चौराहा से सीएडी पार्किंग में पहुंचेंगे।
इसी प्रकार बूंदी की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कुन्हाड़ी चौराहा से नाका चुंगी होते हुए थर्मल चौराहा से गढ़ पैलेस, एलिवेटेड पुलिया, धोबी घाट किशोरपुरा आकर पार्क होंगे। कार और दुपहिया वाहनों की पार्किंग पशु मेला ग्राउण्ड दशहरा मैदान में की जाएगी।