scriptCM भजनलाल के प्रस्तावित दौरे के कारण कोटा में कल बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें Diverted Route Map | Proposed Visit Of CM Bhajan Lal Traffic Arrangements Will Change In Kota Diverted Route Map | Patrika News
कोटा

CM भजनलाल के प्रस्तावित दौरे के कारण कोटा में कल बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें Diverted Route Map

Kota News: झालावाड़ रोड की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन अनन्तपुरा थाने के सामने होते हुए धरणीधर चौराहा, घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा पुलिया, रोटरी चौराहा से सीएडी पार्किंग में पहुंचेंगे

कोटाFeb 08, 2025 / 11:53 am

Akshita Deora

CM Bhajanlal Sharma Kota Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रविवार को प्रस्तावित कोटा दौरे के दौरान कोटा शहर में बाहर से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन, यातायात और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।
कोटा शहर के यातायात पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि इस दौरान बारां और सुल्तानपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन 80 फीट लिंक रोड होते हुए नया बस स्टैण्ड, धानमंडी स्लिप लेन से लॉयंस क्लब से विज्ञान नगर से गोबरिया बावड़ी, घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा पुलिया से रोटरी चौराहा से सीएडी ग्राउंड में पार्क होंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षा विभाग का फरमान, पीएम श्री स्कूलों से योग व शारीरिक प्रशिक्षकों को बिना भुगतान के हटाया

वहीं सांगोद, कैथून, धाकड़खेड़ी की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन रायपुरा चौराहा, डीसीएम, धानमंडी स्लिप लेन से लॉयंस क्लब की तरफ विज्ञान नगर रोड से गोबरिया बावड़ी, घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा पुलिया से रोटरी चौराहा से सीएडी ग्राउण्ड में पार्किंग स्थल पर जाएंगे।
इसी प्रकार झालावाड़ रोड की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन अनन्तपुरा थाने के सामने होते हुए धरणीधर चौराहा, घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा पुलिया, रोटरी चौराहा से सीएडी पार्किंग में पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान बिजली विभाग में इतने पदों पर निकली भर्ती

इसी प्रकार बूंदी की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कुन्हाड़ी चौराहा से नाका चुंगी होते हुए थर्मल चौराहा से गढ़ पैलेस, एलिवेटेड पुलिया, धोबी घाट किशोरपुरा आकर पार्क होंगे। कार और दुपहिया वाहनों की पार्किंग पशु मेला ग्राउण्ड दशहरा मैदान में की जाएगी।

Hindi News / Kota / CM भजनलाल के प्रस्तावित दौरे के कारण कोटा में कल बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें Diverted Route Map

ट्रेंडिंग वीडियो