Rajasthan Road Accident: कोटा में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल कोटा के नया नोहरा बायपास पर दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार पर चढ़ गया और वहीं लटक गया। इस हादसे में ट्रोला चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। अगर ट्रोला पुलिया से नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रोला काफी तेज गति में था और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण पुलिया की दीवार पर चढ़ गया। यदि ट्रोला पुलिया से नीचे गिर जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। ट्रोला को क्रेन की मदद से हटाने का कार्य जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रोला चालक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देखने वालों की लग गई भीड़
हादसा स्थल पर आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुट गई। लोग पुलिया पर खड़े होकर देखने लगे और वीडियो-फोटो बनाने लगे।
Hindi News / Kota / Kota News: पुलिया पर लटक गया तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रोला, चालक और खलासी गंभीर घायल