scriptइस तारीख से शुरू होंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद, QR कोड से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन | Patrika News
कोटा

इस तारीख से शुरू होंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद, QR कोड से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

किसान गेहूं विक्रय के लिए 25 जून तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। इस वर्ष एफसीआई को 36, राजफैड को 19, तिलम संघ को 27, नाफैड को 2 एवं एनसीसीएफ को 5 केन्द्रों पर खरीद का कार्य आवंटित किया गया है।

कोटाFeb 07, 2025 / 02:27 pm

Akshita Deora

भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय कोटा के अधीन राजस्व जिलों कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर में राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से आरएमएस 2025-26 के दौरान गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून तक करने का निर्णय लिया गया है।

संबंधित खबरें

इसके लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो चुका है। किसान गेहूं विक्रय के लिए 25 जून तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। इस वर्ष एफसीआई को 36, राजफैड को 19, तिलम संघ को 27, नाफैड को 2 एवं एनसीसीएफ को 5 केन्द्रों पर खरीद का कार्य आवंटित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करने वाली खरीद एजेंसियों के लिए खरीद कार्य के लिए गुणवता एवं विश्लेषण सबन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें

JDA की 2 आवासीय योजनाओं की अंतिम तिथि आज, 756 भूखंडों के लिए आए इतने लाख आवेदन

खरीद को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एफसीआई के मण्डल प्रबन्धक प्रणय मुदगिल, सहायक महाप्रबंधक (गुण नियंत्रण) बीएस सोलंकी, तिलम संघ के महाप्रबन्धक, राजफैड के क्षेत्रीय प्रबन्धक नाफैड व एनसीसीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में गेहूं खरीद की गुणवत्ता के बारे में बताया। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारतीय खाद्य निगम तथा राजस्थान सरकार की ओर से समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य राशि 2425 रुपए प्रति क्विंटल तथा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है और कुल 2550 रुपए पर गेहूं की खरीद की जानी है।
पंजीकरण के लिए जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अवनीश कुमार प्रबन्धक (गुण नियंत्रण) ने किया।

Hindi News / Kota / इस तारीख से शुरू होंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद, QR कोड से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो