Big Action: राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को किया सस्पेंड, पहले सरपंच पद से हटाया था बेटा
Kota Ladpura Pradhan Naeemuddin Guddu Suspended: आरोपों के चलते राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वे पंचायत समिति के किसी भी कार्य में शामिल नहीं हो सकेंगे।
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार ने लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को सस्पेंड कर दिया है। गुड्डू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने लाडपुरा से विधायक का चुनाव लड़ा था। हाल ही में उनके बेटे मोईजुद्दीन को भी पद के दुरुपयोग के आरोप में सरपंच पद से हटा दिया गया था।
राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की जांच में लाडपुरा पंचायत समिति में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024-25 में कचरा संग्रहण, सड़क-नाली सफाई और सामुदायिक स्वच्छता सेवाओं से जुड़ी निविदाओं में गड़बड़ियां पाई गईं।
पंचायतीराज नियम 1996 के तहत पंचायत समिति की क्रय समिति का अध्यक्ष प्रधान होता है। जांच में पाया गया कि गुड्डू ने क्रय समिति के अध्यक्ष के रूप में निविदाओं में पारदर्शिता प्रभावित की और मनमाने ढंग से कंपनियों को ठेके दिए।
इन आरोपों के चलते राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वे पंचायत समिति के किसी भी कार्य में शामिल नहीं हो सकेंगे।
गुड्डू के बेटे का बयान
इस कार्रवाई पर उनके बेटे मोईजुद्दीन ने कहा कि यह राजनीतिक द्वेष का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी और उनके पिता की लोकप्रियता से घबराकर ये कार्रवाई की गई है।
Hindi News / Kota / Big Action: राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को किया सस्पेंड, पहले सरपंच पद से हटाया था बेटा