मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू Bird flu पसर रहा है। बिल्लियों और पक्षियों में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) पाया गया है। इससे 18 से ज्यादा बिल्लियों की मौत हो गई है जबकि 750 से ज्यादा मुर्गियों को मारकर दफन कर दिया गया है। संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए एक प्रभावित बाजार को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि अभी मनुष्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा Avian flu का संक्रमण होने का कोई लक्षण सामने नहीं आया है। प्रभावित और पालतू जानवरों के मालिकों, पशु चिकित्सकों और घरेलू जानवरों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के 65 सेंपल लिए गए थे। जांच के बाद सभी मानव नमूने निगेटिव पाए गए हैं।
एवियन इन्फ्लूएंजा (HPAI) वायरस मुख्यत: संक्रमित मुर्गियों में गंभीर बीमारी और मृत्यु का कारण बनता है। इसके प्रकोप की रोकथाम के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, 1 किलोमीटर का कंटेनमेंट जोन और 10 किलोमीटर का बफर जोन बनाया जाना चाहिए।
छिंदवाड़ा में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. एचजीएस पक्सवार ने बताया कि जानवरों में संक्रमण का पहला मामला जनवरी के अंत में सामने आया था। कुछ बिल्लियां बहुत बीमार थीं जिनके नमूने भोपाल की प्रयोगशाला में भेजे गए। वे H5N1 के लिए सकारात्मक पाए गए। इसके बाद हमने गहराई से जांच की। बाज़ार में मीट की दो दुकानों से लिए गए नमूने भी सकारात्मक पाए गए। तब करीब 758 पक्षियों को मार कर दफना दिया गया और बाज़ार को बंद कर दिया गया।