scriptशिक्षा मंत्री, कलक्टर और विधायक के घरों के पास चमचमा रही सड़कें, आम-आदमी रोज कर रहा गड्ढों का सामना, देखें तस्वीरें | Roads are shining near the houses of Education Minister, Collector and MLA, common man is facing potholes every day, see pictures | Patrika News
कोटा

शिक्षा मंत्री, कलक्टर और विधायक के घरों के पास चमचमा रही सड़कें, आम-आदमी रोज कर रहा गड्ढों का सामना, देखें तस्वीरें

एयरपोर्ट से धानमंडी तक करीब 700 मीटर लिंक रोड पर बरसात से सड़क पूरी तरह गायब होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। हालत यह है कि सड़क पर वाहन चालक हिचकोलों में सफर करने को मजबूर है।

कोटाJul 22, 2025 / 01:20 pm

Akshita Deora

फोटो: पत्रिका

शैक्षणिक नगरी कोटा में बरसात के बाद से अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है, वहीं वीआईपी लोगों की सड़कें बरसात बाद भी दमकती नजर आ रही है। बदहाली का आलम यह कि जहां एक ओर प्रशासन शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों की भी सुध नहीं ले रहा, वहीं दूसरी ओर वीआईपी एरिया में गिनती के वाहन निकलने के बावजूद वहां चौड़ी और गड्ढाविहीन सड़कें नजर आती है। पत्रिका टीम ने शहर की सड़कों का जायजा लिया, तो आम और खास लोगों की सड़कें अलग-अलग नजर आई।

संबंधित खबरें

शिक्षा मंत्री का आवास

roads
रंगबाड़ी स्थित ​शिक्षा मंत्री के आवास के के सामने चकाचक सड़क (फोटो: पत्रिका)

सबसे पहले पत्रिका टीम शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के रंगबाड़ी स्थित आवास पहुंची, तो यहां सड़क साफ और गड्ढामुक्त नजर आई। सड़क पर डामर का स्पीड ब्रेकर बनाकर इस पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सफेद लाइनिंग की गई थी। सड़क पर विशेष सफाई भी नजर आई।

जिला कलक्टर : सिविल लाइंस एरिया

roads
सिविल लाइन्स स्थित कलक्टर के बंगले के सामने चकाचक सड़क। (फोटो: पत्रिका)

इसी प्रकार सिविल लाइन्स में जिला कलक्टर कार्यालय से लेकर जिला कलक्टर और जिले के आला अधिकारियों के आवास के सामने सड़क पर गिने-चुने वाहन निकल रहे थे। यह सड़क चौड़ी और साफ-सुथरी और गड्ढा मुक्त नजर आई। सड़क के दोनों और फुटपाथ भी चकाचक नजर आ रहे थे।

कोटा दक्षिण विधायक

roads
सुभाष नगर दक्षिण विधायक के आवास के सामने (फोटो: पत्रिका)

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा के सुभाष नगर स्थित आवास के बाहर व आसपास तेज बरसात के बाद सड़क साफ-सुथरी नजर आ रही है। सड़क पर डिवाइडर में सुव्यवस्थित पेड़-पौधे लगे हैं। गड्ढा विहीन पेवर वाली चौड़ी सड़क नजर आई। इस पर स्पीड ब्रेकर पर सफेद लाइनिंग और संकेतक भी लगे हुए नजर आए।

यहां आम आदमी का हिचकोलों का सफर

शहर के एयरपोर्ट से धानमंडी तक करीब 700 मीटर लिंक रोड पर बरसात से सड़क पूरी तरह गायब होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। हालत यह है कि सड़क पर वाहन चालक हिचकोलों में सफर करने को मजबूर है। इस सड़क पर मुर्रम डालकर समतलीकरण तक नहीं किया जा रहा है।
roads
डकनिया स्टेशन मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क और केशवपुरा से तीन बत्ती सर्कल की ओर जाने वाला मार्ग (फोटो: पत्रिका)

बदहाल नयापुरा पुल

शहर के कुन्हाड़ी से नयापुरा की ओर से आने वाली समर्सिबल पुलिया की सड़क भी बरसात में मरम्मत के अभाव में जगह-जगह से उधड़ गई है। ऐसे में कुन्हाड़ी की ओर से नयापुरा आने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
roads
डीसीएम रोड से झालावाड रोड की ओर जाने वाला बदहाल मार्ग (फोटो: पत्रिका)

चार मिनट के सफर में लग रहे 15 मिनट

शहर के संजय नगर से डकनिया तालाब (न्यू कोटा) रेलवे स्टेशन तक की सड़क पर जगह-जगह गड्ढों से शहर की इस व्यस्ततम सड़क पर दिन भर ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता है। ऐसे में करीब ढाई किलोमीटर की इस सड़क का सफर 4 मिनट की जगह अब 15 मिनट में पूरा होता है।

Hindi News / Kota / शिक्षा मंत्री, कलक्टर और विधायक के घरों के पास चमचमा रही सड़कें, आम-आदमी रोज कर रहा गड्ढों का सामना, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो