scriptकोटा में NEET परीक्षा का तनाव नहीं झेल पाई छात्रा, एग्जाम से पहले किया सुसाइड, परिवार में मचा कोहराम | Student dies in Kota before NEET exam | Patrika News
कोटा

कोटा में NEET परीक्षा का तनाव नहीं झेल पाई छात्रा, एग्जाम से पहले किया सुसाइड, परिवार में मचा कोहराम

Suicide in Kota: पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में किसी सुसाइड नोट के मिलने की जानकारी नहीं दी गई है।

कोटाMay 04, 2025 / 05:56 am

Rakesh Mishra

suicide in Kota
राजस्थान के कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश की एक छात्रा ने नीट परीक्षा से ठीक पहले अपने घर में आत्महत्या कर ली। छात्रा अपने परिवार के साथ रहकर कोचिंग कर रही थी और रविवार को होने वाली नीट परीक्षा में शामिल होने वाली थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा बीते कुछ दिनों से परीक्षा को लेकर तनाव में थी।

संबंधित खबरें

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। सीआई अरविन्द्र भारद्वाज ने बताया कि छात्रा रविवार को नीट की परीक्षा देने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में किसी सुसाइड नोट के मिलने की जानकारी नहीं दी गई है।

पुलिस की मुस्तैदी से छात्रा को मिला खोया बैग

वहीं जवाहर नगर थाना पुलिस की तत्परता से एक छात्रा प्रियांशी का खोया हुआ बैग सुरक्षित बरामद किया गया। प्रियांशी राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल से ऑटो में अपना सामान लेकर नए रूम में शिफ्ट हो रही थी। सामान उतारते समय उसका एक बैग ऑटो में छूट गया, जिसमें उसका लैपटॉप, मोबाइल टैबलेट और नीट परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
यह वीडियो भी देखें

अभय कमांड कंट्रोल की सूचना पर कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और कांस्टेबल सुनील की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई। तीन घंटे तक लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने और ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद जब बैग नहीं मिला, तब कांस्टेबलों ने पुराने हॉस्टल जाकर चैक किया, जहां बैग सुरक्षित मिल गया। बैग छात्रा को जांच कराकर सौंपा गया। छात्रा ने कोटा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Kota / कोटा में NEET परीक्षा का तनाव नहीं झेल पाई छात्रा, एग्जाम से पहले किया सुसाइड, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो