scriptKota: सांड ने युवक की जांघों में घुसा दिया सींग, हुआ 6 इंच का गहरा घाव, सामने आया रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो | Terror Bull Attack Full CCTV Footage Of Kota Bull Pierced Horns In Young Man's Thigh Serious Injured | Patrika News
कोटा

Kota: सांड ने युवक की जांघों में घुसा दिया सींग, हुआ 6 इंच का गहरा घाव, सामने आया रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Bull Attack On Kota Youth Video Viral: कोटा में सांडों का आतंक जारी है। कुन्हाड़ी में एक युवक पर सांड ने हमला कर उसकी जांघ में सींग घोंप दिया। यह वही सांड है जिसने दो दिन पहले एक बुजुर्ग महिला को भी घायल किया था।

कोटाJul 05, 2025 / 09:42 am

Akshita Deora

वायरल CCTV फुटेज की वीडियो से लिया स्क्रीनशॉट

CCTV Footage Of Bull Attack In Kota: कोटा शहर में सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कई लोग इनके हमले का शिकार हो चुके हैं, जिनमें बच्चे, वृद्ध और अब युवा भी शामिल हैं। ताजा मामला कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी का है, जहां एक सांड ने घर के बाहर खड़े युवक पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात कॉलोनी निवासी शेखर सुवालका घर के बाहर खड़े होकर किसी परिचित से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक सांड ने उस पर हमला कर दिया और सींगों से उठाकर पटक दिया। हमले में शेखर की जांघ में सांड का सींग घुस गया, जिससे लगभग छह इंच गहरा घाव हो गया। घायल अवस्था में शेखर को तुरंत कुन्हाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन किया।

पहले भी कर चुका है हमला

स्थानीय निवासी अभिजीत सिंह पंवार ने बताया कि कॉलोनी में लंबे समय से सांडों का आतंक बना हुआ है। दो दिन पहले भी इसी सांड ने 60 वर्षीय महिला लीलाबाई पर हमला किया था जिससे उनका हाथ टूट गया था। कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनीवासियों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि सांडों को तुरंत पकड़ा जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नगर निगम की ओर से शहर में मवेशियों को लगातार पकड़ा जा रहा है। इस सांड को पकड़ने के लिए टीम को तुरंत निर्देश दिए जाएंगे।

अशोक त्यागी, आयुक्त, नगर निगम उत्तर

Hindi News / Kota / Kota: सांड ने युवक की जांघों में घुसा दिया सींग, हुआ 6 इंच का गहरा घाव, सामने आया रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो