रील के चक्कर में युवक ने किया स्टंट, पूल में लगाई छलांग और फिर…, देखें वीडियो
कोटा। शहर के नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर दोस्तों के साथ पूल पार्टी में गए एक युवक की स्टंट करते डूबने से मौत हो गई। मृतक मुबारिक (35) चश्मे की बावड़ी का रहने वाला था और फर्नीचर का काम करता था। वीडियो बनाने को कहा और कूद गया जानकारी के अनुसार पार्टी के […]
कोटा। शहर के नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर दोस्तों के साथ पूल पार्टी में गए एक युवक की स्टंट करते डूबने से मौत हो गई। मृतक मुबारिक (35) चश्मे की बावड़ी का रहने वाला था और फर्नीचर का काम करता था।
जानकारी के अनुसार पार्टी के दौरान मुबारिक ने अपने दोस्तों से कहा कि वह स्विमिंग पूल में स्टंट करेगा और वीडियो बनाने को कहा। स्टंट करते हुए वह अचानक पूल में कूदा और करीब 10 सेकंड तक पानी में रहा। कुछ देर बाद उसका शरीर उल्टा होकर पानी की सतह पर ऊपर आ गया। यह देख दोस्तों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
साथ आए दोस्त अमन ने बताया कि संभवत: मुबारिक को साइलेंट हार्ट अटैक आया होगा, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी। एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस ने मृग में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इकलौता कमाने वाला था मृतक
परिजनों ने बताया कि मुबारिक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। घर में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। चार साल पहले उसके बड़े भाई की भी मौत हो गई थी। अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Hindi News / Kota / रील के चक्कर में युवक ने किया स्टंट, पूल में लगाई छलांग और फिर…, देखें वीडियो