scriptBSNL ने दिया अपने यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो जाएंगे ये 3 सस्ते प्लान | BSNL Discontinues 3 Affordable Recharge Plans What Users Need to Know | Patrika News
टेक्नोलॉजी

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो जाएंगे ये 3 सस्ते प्लान

BSNL Discontinues 3 Affordable Plans: अगर आप इन प्लांस का बेनिफिट लेना चाहते हैं, तो 10 फरवरी से पहले इनका रिचार्ज करा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बेनेफिट के बारे में।

भारतJan 29, 2025 / 02:56 pm

Rahul Yadav

BSNL Discontinues 3 Affordable Recharge Plans What Users Need to Know
BSNL Discontinues 3 Affordable Recharge Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है। कंपनी अगले महीने से अपने तीन बजट रिचार्ज प्लान को बंद करने की योजना बना रही है, जो प्लान वाउचर कैटेगेरी में आते हैं। इसके साथ ही बीएसएनएल ने अपने कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर भी एक्टिवेट किए हैं।
पिछले साल जुलाई में जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स महंगे किए थे, तो BSNL को कई नए यूजर्स मिले थे क्योंकि उसने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम नहीं बढ़ाए थे। हालांकि, TRAI की नई रिपोर्ट के अनुसार, BSNL के यूजर्स की संख्या में कमी आई है। इस वजह से कंपनी ने अपने तीन सबसे किफायती रिचार्ज प्लान को हटाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें – Samsung भारत में जल्द लॉन्च करेगा 4 नए बजट स्मार्टफोन, सामने आएं फीचर्स

10 फरवरी से बंद हो जाएंगे ये प्लान

अगर आप इन प्लांस का बेनिफिट लेना चाहते हैं, तो 10 फरवरी से पहले इनका रिचार्ज करा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बेनेफिट के बारे में।
बीएसएनएल का 201 रुपये वाला प्लान – इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके साथ 6GB डेटा और 300 मिनट की कॉलिंग मिलती है।

बीएसएनएल का 797 रुपये का प्लान – इस प्लान में 300 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा डेली मिलता है।
बीएसएनएल का 2,999 रुपये का प्लान – इस प्लान के साथ 365 दिनों की वैलिडीटी और डेली 3GB डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य वैल्यू-एडेड सेवाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – Infinix ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन; कीमत 7 हजार रुपये से भी कम, मिलते हैं ये फीचर्स

Hindi News / Technology / BSNL ने दिया अपने यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो जाएंगे ये 3 सस्ते प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो