scriptफोन नंबर नहीं है, ईमेल भी भूल गए? चिंता की कोई बात नहीं! ऐसे रिकवर करें अपना Gmail Account | How to recover gmail without backup 2025 | Patrika News
टेक्नोलॉजी

फोन नंबर नहीं है, ईमेल भी भूल गए? चिंता की कोई बात नहीं! ऐसे रिकवर करें अपना Gmail Account

अगर आप अपना Gmail अकाउंट भूल गए हैं और आपके पास न तो बैकअप ईमेल है और न ही फोन नंबर, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस गाइड में जानिए 2025 में बिना फोन नंबर और रिकवरी ईमेल के Gmail अकाउंट रिकवर करने के आसान तरीके।

भारतApr 03, 2025 / 12:55 pm

Rahul Yadav

How to recover gmail without backup 2025
सोचिए, एक दिन अचानक आपका Gmail अकाउंट लॉक हो जाए और आपको पासवर्ड भी याद न हो। यह किसी सुरक्षा कारण से हो सकता है या फिर आप यूजरनेम और पासवर्ड भूल गए हों। इससे भी बड़ी समस्या तब आती है जब रिकवरी ईमेल और फोन नंबर भी एक्सेस में न हो। घबराने की जरूरत नहीं! Google ने ऐसे कई तरीके बनाए हैं जिनकी मदद से आप अपना अकाउंट दोबारा एक्सेस कर सकते हैं। वो भी बिना किसी रिकवरी ईमेल या फोन नंबर के। बस सही स्टेप्स को फॉलो करना होगा और कुछ ही समय में आपका अकाउंट रिकवर होइ जाएगा, चलिए जानते हैं किआप कैसे अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।

1. Gmail Account Recovery: जिस डिवाइस से पहले लॉगिन किया था, उसका इस्तेमाल करें

    अगर आपने अपने Gmail अकाउंट को पहले किसी डिवाइस (जैसे मोबाइल या लैपटॉप) पर लॉग इन किया था, तो उसी डिवाइस का उपयोग करके अकाउंट रिकवर करना आसान हो सकता है।
    कैसे करें?

    Google Account Recovery पेज पर जाएं।

    अपना Gmail आईडी डालें।

    अगर गूगल आपको आपके पुराने डिवाइस पर लॉगिन करने का विकल्प देता है, तो उसे चुनें। यदि आप उसी डिवाइस से रिकवरी कर रहे हैं, तो गूगल आपको जल्दी एक्सेस दे सकता है।
    इसका फायदा यह है कि, अगर आप उसी डिवाइस का उपयोग करते हैं जिससे पहले भी लॉगिन किया था, तो Google को यह विश्वास दिलाने में आसानी होगी कि यह अकाउंट आपका ही है।

    2. हाल ही में इस्तेमाल की गई लोकेशन और गतिविधियों से रिकवरी करें

      अगर आपने हाल ही में किसी खास डिवाइस या स्थान से Gmail लॉगिन किया था, तो गूगल इसे पहचान सकता है।
      कैसे करें?

      Google Account Recovery पेज पर जाएं।

      “Try another way” पर क्लिक करें।

      Google आपसे आपके हाल की गतिविधियों या स्थान की पुष्टि करने के लिए कह सकता है। यदि यह जानकारी सही हुई, तो आपका अकाउंट वापस मिल सकता है।
      इससे गूगल आपकी हालिया गतिविधियों को देखकर तय कर सकता है कि अकाउंट आपका ही है, जिससे रिकवरी आसान हो जाती है।

      ये भी पढ़ें- BSNL ने पेश किया नया रिचार्ज प्लान: अब सस्ते में मिलेगा ज्यादा Data, डेटा खत्म का टेंशन लिए बिना देखें IPL

      3. सिक्योरिटी से जुड़े सवालों का जवाब दें

        अगर आपने अकाउंट बनाते समय सिक्योरिटी क्वेश्चन सेट किए थे, तो इनका सही उत्तर देकर अपना अकाउंट वापस पा सकते हैं।

        कैसे करें?

        Google Account Recovery पेज पर जाएं।
        जब गूगल आपसे रिकवरी विकल्प पूछे, तो “Try another way” चुनें।

        सुरक्षा सवालों का जवाब दें (जैसे “आपका पहला पालतू जानवर कौन सा था?” या “आपका फेवरेट कलर कौन सा है?”)। अगर जवाब सही हुए, तो Google आपको नया पासवर्ड बनाने का मौका देगा।
        इस प्रक्रिया में, अगर आपने सही जवाब याद रखे हैं, तो यह सबसे जल्दी और आसान तरीका हो सकता है।

        4. Google को अपील भेजें (Appeal for Assistance)

          अगर ऊपर दिए गए सभी तरीके काम नहीं कर रहे हैं, तो आप Google को अकाउंट रिकवरी के लिए अपील कर सकते हैं।
          कैसे करें?

          Google Account Help Center पर जाएं।

          अपना ईमेल आईडी डालें और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करें।

          “I need more help” या “मुझे अधिक सहायता चाहिए” विकल्प चुनें। गूगल आपसे कुछ अतिरिक्त जानकारी मांग सकता है, जिससे यह साबित हो सके कि अकाउंट आपका है। इस प्रक्रिया में कुछ दिन या हफ्ते भी लग सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास सही जानकारी है तो अकाउंट वापस मिल सकता है।
          अगर बाकी सभी विकल्प काम नहीं कर रहे हैं, तो यह अंतिम और भरोसेमंद तरीका है।

          रिकवरी के बाद क्या करें?

          नया पासवर्ड सेट करें – अकाउंट एक्सेस मिलते ही एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।
          रिकवरी ईमेल और फोन नंबर अपडेट करें – ताकि भविष्य में दोबारा समस्या न आए।
          पासवर्ड को सुरक्षित रखें – किसी नोटबुक में लिखें या पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें।
          अगर आप इन तरीकों को ठीक से अपनाते हैं, तो बिना फोन नंबर या रिकवरी ईमेल के भी अपना Gmail अकाउंट वापस पा सकते हैं।

          ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड सिर्फ मजेदार इमेजेस नहीं, यह आपकी प्राइवेसी के लिए है खतरा?

          Hindi News / Technology / फोन नंबर नहीं है, ईमेल भी भूल गए? चिंता की कोई बात नहीं! ऐसे रिकवर करें अपना Gmail Account

          ट्रेंडिंग वीडियो