iPhone 17 Air होगा सबसे पतला iPhone
iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है, जो इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बनाएगी। इसकी वजह से फोन काफी हल्का और प्रीमियम दिखेगा। लेकिन इतनी पतली बॉडी के चलते कुछ जरूरी फीचर्स में कटौती की जा सकती है।
किन फीचर्स की हो सकती है कटौती?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस मॉडल में कुछ खास फीचर्स हटा सकता है। इनमें एक ही रियर कैमरा, फिजिकल सिम स्लॉट की गैर मौजूदगी, सिंगल स्पीकर और अन्य हार्डवेयर कटौती शामिल हो सकती है। इससे कुछ यूजर्स को झटका लग सकता है।
बैटरी को लेकर क्यों है सबसे ज्यादा चिंता?
पतले डिजाइन का मतलब होता है छोटी बैटरी। ऐसे में यूजर्स को डर है कि iPhone 17 Air की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है। लेकिन Apple इस चिंता को दूर करने के लिए तकनीकी बदलाव कर रहा है। ये भी पढ़ें- Vivo T4 5G भारत में लॉन्च: 7300mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत इतनी नया डिस्प्ले और चिपसेट कम करेगा पावर की खपत
टेक एक्सपर्ट Mark Gurman के अनुसार, Apple इस मॉडल में नया डिस्प्ले और नई सिलिकॉन टेक्नोलॉजी लाएगा, जिससे पावर की खपत कम होगी और बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी।
हाई-डेंसिटी बैटरी देगी ज्यादा बैकअप
iPhone 17 Air में हाई-डेंसिटी बैटरी सेल्स दी जा सकती हैं, जो छोटे आकार में ज्यादा पावर स्टोर कर सकती हैं। इससे बैटरी का आकार छोटा रहेगा, लेकिन परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं होगा।