आपकी भाषा में मिलेगा स्पैम अलर्ट
Airtel का यह सिस्टम अब 10 भारतीय भाषाओं में स्पैम अलर्ट भेजेगा। इनमें हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, पंजाबी और तेलुगू शामिल हैं। इसका फायदा यह होगा कि अब यूजर्स को उनकी अपनी भाषा में स्पैम कॉल या मैसेज के बारे में तुरंत जानकारी मिलेगी।
Android यूजर्स को मिलेगा भाषा का फायदा
फिलहाल ये नौ भारतीय भाषाओं में अलर्ट सिर्फ Android मोबाइल यूजर्स को ही मिलेंगे। लेकिन Airtel का कहना है कि भविष्य में और भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा।
बिना किसी रिक्वेस्ट के एक्टिव होगा फीचर
Airtel ने बताया है कि ये नए स्पैम प्रोटेक्शन फीचर्स सभी ग्राहकों के लिए बिलकुल मुफ्त होंगे और इन्हें अपने आप (auto-activate) कर दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को कोई अलग से रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये भी पढ़ें- WhatsApp ला रहा है नया Message Translation फीचर: अब आसानी से अलग-अलग भाषा में भी कर पाएंगे चैट अब तक 27.5 अरब स्पैम कॉल्स की पहचान
Airtel ने सितंबर 2024 में अपना एंटी-स्पैम टूल लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक यह टूल 27.5 अरब कॉल्स की जांच कर चुका है। इसका मतलब है हर सेकंड लगभग 1,560 स्पैम कॉल्स की पहचान की गई है। Airtel का दावा है कि इस टूल की वजह से स्पैम कॉल्स में 16% की कमी आई है।