एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन रहेगा सुरक्षित
इस नए फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह ऑन-डिवाइस काम करेगा, यानि मैसेज फोन में ही ट्रांसलेट होगा और आपकी चैट की प्राइवेसी बनी रहेगी। WhatsApp का ये फीचर उसकी वॉयस ट्रांसक्रिप्शन टूल की तरह ही है, जिसमें यूजर की सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता दी जाती है।
किन यूज़र्स को मिलेगा ये नया फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और Android Beta वर्जन 2.25.12.25 में यह फीचर कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। यूजर्स अब WhatsApp ऐप के अंदर ही भाषा पैक डाउनलोड कर सकते हैं और उसी में मैसेज ट्रांसलेट कर सकते हैं।
कौन-कौन सी भाषाओं का मिल रहा सपोर्ट?
फिलहाल WhatsApp जिन भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है उनमें हिंदी, स्पेनिश, अरबी, पुर्तगाली (ब्राज़ील), और रूसी शामिल हैं। यूजर्स इन भाषाओं के लिए अलग-अलग भाषा पैक डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे काम करेगा ट्रांसलेशन फीचर?
जब आप भाषा पैक डाउनलोड कर लेंगे, तो आपको उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट की info screen में जाकर यह सेट करना होगा कि मैसेज किस भाषा में ट्रांसलेट हो। यह सेटिंग हर चैट के लिए अलग-अलग की जा सकती है, जिससे आप हर किसी के साथ उनकी भाषा में बात कर सकें। अगर आप चाहें, तो ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन बंद करके, किसी भी मैसेज को मैन्युअली भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज पर टैप करके “Translate” ऑप्शन चुनना होगा। ये भी पढ़ें- Nothing Phone 3 की कीमत हो सकती है ज्यादा, मिल सकते हैं ये प्रीमियम फीचर्स, जाने कब होगा लॉन्च? ग्रुप चैट्स में भी होगा फायदा
इस फीचर में एक और खास बात यह है कि आप एक स्पेशल लैंग्वेज पैक इंस्टॉल करके यह भी सेट कर सकते हैं कि WhatsApp खुद ही इनकमिंग मैसेज की भाषा पहचान ले और उसे ट्रांसलेट कर दे। यह ग्रुप चैट्स में बहुत मदद करेगा, जहां अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग शामिल होते हैं।
अभी टेस्टिंग में है, जल्द सभी के लिए होगा जारी
फिलहाल यह फीचर सिर्फ Beta टेस्टर्स को मिल रहा है, लेकिन जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। जब तक इसकी टेस्टिंग सफल होती है, तब तक कंपनी इसे और बेहतर बनाने में लगी हुई है।