Jio भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जैसे-जैसे यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, कंपनी अपने नेटवर्क को और बेहतर बना रही है। अब Jio ने देश के कोने-कोने में 5G सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन आज भी बहुत सारे लोग 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें ज्यादा डेटा वाले प्लान्स की जरूरत होती है। ऐसे यूजर्स के लिए Jio ने ये तीन शानदार प्लान्स पेश किए हैं।
Jio 449 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा, 3 महीने के लिए JioCinema (Hotstar Mobile) का फ्री सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी दिया जा रहा है।
Jio 1199 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में भी रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ 3 महीने तक JioCinema (Hotstar Mobile) का फ्री एक्सेस और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी शामिल है। यह लंबी वैलिडिटी चाहने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। ये भी पढ़ें- चार्जिंग का झंझट खत्म! आ गई दुनिया की सबसे पावरफुल बैटरी, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 50 साल Jio 1799 रुपये वाला प्लान
यह एक प्रीमियम प्लान है जिसमें रोज़ाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। खास बात ये है कि इसमें 84 दिन के लिए Netflix Basic का फ्री सब्सक्रिप्शन, 90 दिन के लिए JioCinema (Hotstar Mobile) और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मिलता है।
Jio ने बढ़ाई प्लान की वैलिडिटी
Jio ने ये सभी ऑफर्स पहले कुछ समय के लिए लॉन्च किए थे, लेकिन अब कंपनी ने इनकी वैलिडिटी बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 तक कर दी है। यानी अगर आप इनमें से कोई भी प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको सभी फायदे अब 15 अप्रैल 2025 तक मिलेंगे।