क्या है Scent-Tech?
Infinix ने इस नई टेक्नोलॉजी को Energizing Scent-Tech का नाम दिया है। NOTE 50s 5G+ का Marine Drift Blue वेरिएंट एक खास खुशबू के साथ आएगा, जो इसके Vegan Leather बैक पैनल से निकलेगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए फोन से धीरे-धीरे एक हल्की और ताजगी भरी खुशबू निकलती है। कैसे काम करती है Scent-Tech?
इस खुशबू टेक्नोलॉजी में Microencapsulation Technology का इस्तेमाल किया गया है। इसमें खुशबू के पार्टिकल्स को माइक्रो कैप्सूल्स में बंद किया जाता है, जो धीरे-धीरे खुशबू छोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- फोन नंबर नहीं है, ईमेल भी भूल गए? चिंता की कोई बात नहीं! ऐसे रिकवर करें अपना Gmail Account
कितने समय तक टिकेगी खुशबू?
Infinix का कहना है कि यह खुशबू लगभग 6 महीने तक बनी रहेगी। हालांकि, खुशबू कितनी तेज होगी और कितने समय तक चलेगी, यह आपके फोन के इस्तेमाल और मौसम जैसे तापमान व नमी पर निर्भर करेगा। फिलहाल इस खुशबू को रीफिल या दोबारा एक्टिवेट करने का कोई तरीका नहीं है।
कितनी होगी Infinix NOTE 50s 5G+ की कीमत?
Infinix India के CEO अनीश कपूर ने बताया कि फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, सही कीमत का खुलासा 18 अप्रैल को लॉन्च के दिन होगा। इस फोन के तीन कलर वेरिएंट होंगे, लेकिन सिर्फ Marine Drift Blue वर्जन में ही खुशबू वाली तकनीक दी गई है।