scriptछोटे रिचार्ज में बड़ा फायदा! Jio ने लॉन्च किया ₹100 का नया प्लान, फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा डाटा | Jio Rs 100 Plan Free Hotstar Subscription 5GB Data Offer | Patrika News
टेक्नोलॉजी

छोटे रिचार्ज में बड़ा फायदा! Jio ने लॉन्च किया ₹100 का नया प्लान, फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा डाटा

Jio का नया किफायती प्लान आपके मनोरंजन को और भी खास बनाएगा! शानदार कंटेंट का आनंद लें और बेहतरीन स्ट्रीमिंग अनुभव पाएं। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर!

भारतMar 11, 2025 / 10:34 am

Rahul Yadav

Jio Rs 100 Plan Free Hotstar Subscription 5GB Data Offer
Reliance Jio ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 100 रुपये है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर कंटेंट स्ट्रीमिंग का मजा लेना पसंद करते हैं। इस प्लान में 90 दिनों का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन और 5GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। आइए, इस प्लान के सभी फायदों को विस्तार से जानते हैं।

₹100 Jio रिचार्ज प्लान में क्या मिलेगा?

फ्री 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन – इस प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar एक्सेस मिलेगा, जिससे वे एक्सक्लूसिव शोज, ब्लॉकबस्टर फिल्में और IPL 2025 जैसे लाइव स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।
5GB हाई-स्पीड डेटा – इस डेटा को आप स्ट्रीमिंग, ब्राउज़िंग और अन्य ऑनलाइन एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोई कॉलिंग और SMS सुविधा नहीं – यह पैक केवल डेटा और JioHotstar सब्सक्रिप्शन के लिए है। यदि आपको कॉलिंग और SMS की जरूरत है, तो इसे किसी बेस प्लान के साथ जोड़ सकते हैं।
Vivo Y300i 5G लॉन्च: कितना दमदार है यह नया स्मार्टफोन, जानें सब कुछ डिटेल में

अन्य Jio प्लान्स की तुलना में यह कितना फायदेमंद?

₹100 प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो किफायती दाम में प्रीमियम कंटेंट एक्सेस करना चाहते हैं। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी पर भी काम करता है, जबकि JioHotstar मोबाइल प्लान ₹149 में आता है और यह सिर्फ मोबाइल डिवाइस पर ही सपोर्ट करता है।
हालांकि, अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए, तो Jio का ₹195 क्रिकेट डेटा पैक एक विकल्प हो सकता है, जिसमें 15GB डेटा और 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। लेकिन इस प्लान की लिमिटेशन यह है कि यह केवल मोबाइल डिवाइसेस पर ही काम करता है, स्मार्ट टीवी पर नहीं।

कौन-सा प्लान आपके लिए बेहतर?

यदि आप टीवी पर कंटेंट देखना चाहते हैं और कम कीमत में Hotstar एक्सेस करना चाहते हैं, तो ₹100 वाला प्लान बेस्ट है। यदि आप अपने स्मार्टफोन पर ज्यादा स्ट्रीमिंग करते हैं और अधिक डेटा की जरूरत है, तो ₹195 क्रिकेट डेटा पैक बेहतर रहेगा।

Hindi News / Technology / छोटे रिचार्ज में बड़ा फायदा! Jio ने लॉन्च किया ₹100 का नया प्लान, फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा डाटा

ट्रेंडिंग वीडियो