scriptReliance Jio Unlimited Offer: जियो ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, बढ़ाई स्पेशल ऑफर की वैलिडिटी | Reliance Jio Unlimited Offer extended till 25 May users get Hotstar JioFiber benefits | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Reliance Jio Unlimited Offer: जियो ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, बढ़ाई स्पेशल ऑफर की वैलिडिटी

Reliance Jio Unlimited Offer की वैधता 25 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस और 50 दिनों तक JioFiber या Jio AirFiber की फ्री सुविधा मिलती है।

भारतMay 06, 2025 / 12:53 pm

Rahul Yadav

Reliance Jio Unlimited Offer Extended Till 25 May

Reliance Jio Unlimited Offer Extended Till 25 May

Reliance Jio Unlimited Offer Extended Till 25 May: रिलायंस जियो ने अपने पॉपुलर Jio Unlimited Offer को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। अब यह ऑफर 25 मई 2025 तक जारी रहेगा। खास बात यह है कि इसी दिन IPL 2025 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। इससे पहले यह ऑफर 31 मार्च तक था, फिर 15 अप्रैल और 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था।

क्या है Jio Unlimited Offer का फायदा?

फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar Mobile का एक्सेस – इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है ताकि वे IPL मैच आसानी से देख सकें। इसके साथ ही उन्हें JioCinema और Disney+ Hotstar की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी का भी एक्सेस दिया जाता है।

कौन-से प्लान्स में मिलेगा यह ऑफर?

299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान्स पर मिलेगा फायदा – यह ऑफर उन प्रीपेड और पोस्टपेड यूज़र्स के लिए है जो 299 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करते हैं। इन प्लान्स में हर दिन कम से कम 1.5GB मोबाइल डेटा भी मिलता है।

ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी है खुशखबरी

50 दिन तक मिलेगा फ्री JioFiber या AirFiber – इस ऑफर के तहत जियो अब JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को भी 50 दिन तक फ्री इंटरनेट सेवा दे रहा है। इसके बाद यूजर्स को 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

किन यूजर्स को नहीं मिलेगा यह ऑफर?

Jio ने साफ किया है कि यह Unlimited Offer JioBharat, JioPhone और सिर्फ वॉयस कॉलिंग वाले वैल्यू प्लान्स पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

Lava Yuva Star 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत 6499 रुपये

Hindi News / Technology / Reliance Jio Unlimited Offer: जियो ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, बढ़ाई स्पेशल ऑफर की वैलिडिटी

ट्रेंडिंग वीडियो