क्या है Jio Unlimited Offer का फायदा?
फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar Mobile का एक्सेस – इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है ताकि वे IPL मैच आसानी से देख सकें। इसके साथ ही उन्हें JioCinema और Disney+ Hotstar की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी का भी एक्सेस दिया जाता है।
कौन-से प्लान्स में मिलेगा यह ऑफर?
299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान्स पर मिलेगा फायदा – यह ऑफर उन प्रीपेड और पोस्टपेड यूज़र्स के लिए है जो 299 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करते हैं। इन प्लान्स में हर दिन कम से कम 1.5GB मोबाइल डेटा भी मिलता है।
ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी है खुशखबरी
50 दिन तक मिलेगा फ्री JioFiber या AirFiber – इस ऑफर के तहत जियो अब JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को भी 50 दिन तक फ्री इंटरनेट सेवा दे रहा है। इसके बाद यूजर्स को 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा। किन यूजर्स को नहीं मिलेगा यह ऑफर?
Jio ने साफ किया है कि यह Unlimited Offer JioBharat, JioPhone और सिर्फ वॉयस कॉलिंग वाले वैल्यू प्लान्स पर लागू नहीं होगा।