Vivo Y29s 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
डिस्प्ले और डिजाइन – Vivo Y29s 5G में 6.74-इंच का LCD वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 570 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन की बिल्ड क्वालिटी IP64 रेटिंग के साथ आती है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। साथ ही, इसे SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है। प्रोसेसर और स्टोरेज – यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro खरीदें सस्ते में! Amazon पर 14,000 से ज्यादा की छूट, देखिए किस बैंक पर मिल रहा डिस्काउंट कैमरा सेटअप – Vivo Y29s 5G के बैक पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
सॉफ्टवेयर और बैटरी – यह स्मार्टफोन नवीनतम Funtouch OS 15 पर बेस्ड Android 15 पर चलता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी – Vivo Y29s 5G में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.4, USB Type-C और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, NFC सपोर्ट एरिया के हिसाब से अलग-अलग होगा और मलेशिया में यह फीचर उपलब्ध नहीं है।
Vivo Y29s 5G की कीमत – Vivo Y29s 5G की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन यह 8GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Titanium Gold और Jade Green कलर ऑप्शन्स में आएगा।