ऐसे में WhatsApp ने एक शानदार प्राइवेसी फीचर पेश करता है जिसकी मदद से अब कोई भी आपको बिना आपकी परमिशन के किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। यह फीचर न सिर्फ स्पैम और अनचाहे मैसेज से बचाता है बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा को भी मजबूत बनाता है।
WhatsApp Group Privacy Settings: क्या है ये फीचर?
पहले WhatsApp पर कोई भी यूजर, आपका नंबर सेव करके आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता था। इससे कई बार लोग धोखाधड़ी वाले फालतू ग्रुप्स में जोड़ दिए जाते थे। लेकिन अब WhatsApp ने ‘Group Privacy Settings’ के जरिए आपको ये अधिकार दिया है कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं।
कैसे ऑन करें ये सेटिंग?
इस फीचर को ऑन करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। अपने फोन में WhatsApp ओपन करें। ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings (सेटिंग्स) में जाएं। अब Privacy (प्राइवेसी) विकल्प पर टैप करें। फिर Groups (ग्रुप्स) ऑप्शन चुनें। यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे। Everyone (हर कोई): कोई भी आपको ग्रुप में जोड़ सकता है। My Contacts (मेरे कॉन्टैक्ट्स): केवल आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोग जोड़ सकते हैं।
My Contacts Except (मेरे कॉन्टैक्ट्स, सिवाय उनके): आप चुन सकते हैं कि कौन-कौन नहीं जोड़ सकता। Nobody (कोई नहीं): कोई भी आपको डायरेक्ट ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा, सिर्फ इनवाइट भेजेगा। आप चाहें तो ‘Nobody’ चुनकर पूरी तरह कंट्रोल ले सकते हैं या ‘My Contacts Except…’ में उन लोगों को छांट सकते हैं जिनसे आप बचना चाहते हैं।
फायदे क्या हैं?
अनचाहे ग्रुप्स से छुटकारा। स्पैम और फ्रॉड से सुरक्षा। निजता और डिजिटल कंट्रोल। केवल उन्हीं ग्रुप्स में ऐड होना, जो आपके लिए जरूरी हैं।