scriptFennel Seeds For Kidney: जानिए सौंफ के बीज के 3 ऐसे फायदे जो किडनी की सेहत को कर सकते हैं बेहतर | 3 benefits of Fennel Seeds For Kidney health can improve | Patrika News
लाइफस्टाइल

Fennel Seeds For Kidney: जानिए सौंफ के बीज के 3 ऐसे फायदे जो किडनी की सेहत को कर सकते हैं बेहतर

Fennel Seeds For Kidney: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से किडनी से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में सौंफ का सेवन रोजाना करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं और आप किडनी की सेहत को बेहतर बना सकते हैं।

भारतMay 02, 2025 / 12:53 pm

MEGHA ROY

Fennel seeds for kidney health

Fennel seeds for kidney health

Fennel Seeds For Kidney: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो रही हैं। इनमें से एक किडनी से जुड़ी समस्या देखने को मिलती है, लेकिन सौंफ के एक आसान उपाय से आप इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं।सौंफ के बीज एक ऐसा मसाला है जो न केवल आपके खाने में स्वाद जोड़ता है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है।
सौंफ के बीज में कई पोषक तत्व होते हैं जो किडनी की सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।आइए जानते हैं कि सौंफ के बीज के 3 ऐसे फायदे हैं जो किडनी की सेहत को कर सकते हैं बेहतर। (Fennel seeds benefits for kidney)

किडनी की पथरी को रोकने में मदद करता है (Helps prevent kidney stones)

सौंफ(Fennel seeds) के बीज में एंटी-लिथोजेनिक गुण होते हैं, जो किडनी की पथरी को रोकने में मदद कर सकते हैं। सौंफ के बीज का सेवन करने से किडनी में पथरी बनने से रोका जा सकता है और किडनी की सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है।

किडनी की सूजन को कम करें (Reduce kidney inflammation)

सौंफ के बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो किडनी की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इससे किडनी की कार्यक्षमता में सुधार हो सकता है।

किडनी के कार्य को बेहतर बनाए (Improves kidney function)

सौंफ के बीज में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो किडनी के कार्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। इससे विषैले तत्व बाहर निकलते हैं और किडनी बेहतर तरीके से काम करती है।
इसे भी पढ़ें- Causes of Kidney Damage : किडनी की खराबी के 7 बड़े कारण, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलतियां?

सौंफ के बीज का सेवन कैसे करें (How to consume fennel seeds?)

सौंफ के बीज को पानी में भिगोकर सुबह सेवन करें।
सौंफ की चाय बनाकर पिएं।
खाने में मसाले के रूप में इस्तेमाल करें।

किडनी की सेहत सुधारने के अन्य उपाय (Other ways to improve kidney health)

-पर्याप्त पानी पिएं ताकि शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल सकें और पथरी बनने से बचाव हो।
-नमक और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन कम करें और रोज़ ताजे फल-सब्जियां खाएं।
-नियमित शारीरिक गतिविधि करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो और किडनी स्वस्थ रहे।
-डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण रखें, क्योंकि ये किडनी डैमेज के मुख्य कारण हैं।
-शराब का सेवन सीमित करें और धूम्रपान से बचें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Fennel Seeds For Kidney: जानिए सौंफ के बीज के 3 ऐसे फायदे जो किडनी की सेहत को कर सकते हैं बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो