scriptLalit Modi: 4000 करोड़ की संपत्ति वाले ललित मोदी ऐसी जीते हैं जिंदगी, छप्परफाड़ कमाई के ’77’ हैं सोर्स | Lalit Modi Net Worth Business own multiple expensive cars and See How He Lives Luxury Life in vanuatu | Patrika News
लाइफस्टाइल

Lalit Modi: 4000 करोड़ की संपत्ति वाले ललित मोदी ऐसी जीते हैं जिंदगी, छप्परफाड़ कमाई के ’77’ हैं सोर्स

Lalit Modi in vanuatu: देश के फरार बिजनेसमैन ललित मोदी विदेशों में लग्जरी लाइफ जीते हैं। ललित मोदी की गर्लफ्रेंड्स, कार कलेक्शन, महल की तस्वीरें देखिए।

भारतMar 11, 2025 / 03:04 pm

Ravi Gupta

Lalit Modi luxury life in vanuatu

Lalit Modi in vanuatu: देखिए ललित मोदी की लग्जरी लाइफ की तस्वीरें

Lalit Modi Lifestyle: देश के फरार बिजनेसमैन ललित मोदी का नाम आते ही सबसे पहले कई गर्लफ्रेंड्स वाला शख्स नजर आता है। रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात करते हैं और सोशल मीडिया पर डेटिंग की बातें शेयर करते रहते हैं। ललित मोदी की संपत्ति करीब 4000 करोड़ रुपए बताई जाती है। पैसा पानी की तरह आता है और ये अपनी लाफइस्टाइल पर पानी की तरह खर्च करते हैं। वानूआतू में रह रहे ललित मोदी किस तरह की जिंदगी जी रहे हैं। चलिए, थोड़े विस्तार से ललित मोदी की लग्जरी लाइफ को देखते हैं।

Lalit Modi Relationship: मां की दोस्त से कर ली थी ललित मोदी ने शादी

ललित मोदी का मिजाज इश्किया टाइप है। दिल किसी पर आ गया तो बस उसको अपना बना लेते हैं। बताया जाता है कि ललित मोदी ने 1991 में अपनी मां बीना मोदी की एक दोस्त मीनल से शादी कर ली थी। मीनल उम्र में ललित मोदी से करीब दस साल बड़ी थीं। ललित मोदी का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ा। हालही में ललित मोदी ने रीमा बौरी के साथ वीडियो शेयर कर उसको अपना प्यार बताया है। रीमा ललित की बहुत पुरानी दोस्त हैं।

लंदन में है आलीशान मेंशन

ललित मोदी के आलीशान मेंशन का जिक्र मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था। बताया जाता है कि ललित मोदी का लंदन में आलीशान मेंशन हैं। ये करीब 7000 वर्गफुट का है। ये अंदर से सभी सुख-सुविधाओं से लैस है।

ललित मोदी के पास कई लग्जरी कार

ललित मोदी को लग्जरी कार का शौक है। इनके पर्सनल गैरेज में एक नहीं कई करोड़ों की गाड़ियां हैं। इनका आकलन किया जाए तो इनके पास करीब 20 करोड़ से अधिक की केवल लग्जरी कार हैं। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर इन कारों की तस्वीरों को शेयर भी किया है।

Lalit Modi Expensive Car Collection

ललित मोदी की कारेंअनुमानित कीमत
Ferrari 488 Pista Spider4 करोड़ रुपए
Bentley Mulsanne Speed5 करोड़ रुपए
McLaren 720S5 करोड़ रुपए
Ferrari F12 Berlinetta5.6 करोड़ रुपए
Ferrari 812 GTS5.7 करोड़ रुपए
BMW 7-Series 760 Li1.95 करोड़ रुपए
Aston Martin Rapide4.4 करोड़ रुपए
Ferrari California3.3 करोड़ रुपए
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट्स
  • Ferrari 488 Pista Spider (अनुमानित कीमत- 4 करोड़ रुपए)
  • Bentley Mulsanne Speed (अनुमानित कीमत- 5 करोड़ रुपए)
  • McLaren 720S (अनुमानित कीमत- 5 करोड़ रुपए)
  • Ferrari F12 Berlinetta (अनुमानित कीमत- 5.6 करोड़ रुपए)
  • Ferrari 812 GTS (अनुमानित कीमत- 5.7 करोड़ रुपए)
  • BMW 7-Series 760 Li (अनुमानित कीमत- 1.95 करोड़ रुपए)
  • Aston Martin Rapide (अनुमानित कीमत- 4.4 करोड़ रुपए)
  • Ferrari California (अनुमानित कीमत- 3.3 करोड़ रुपए)

ललित मोदी को घूमने-फिरने का है शौक

ललित मोदी को घूमने-फिरने का बहुत शौक है। इनके सोशल मीडिया पर अक्सर कहीं ना कहीं घूमने-फिरने की ट्रिप अपडेट मिल जाती है। खासकर, नेचुरल डेस्टिनेशन को ललित मोदी एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़िए- “नकली बादशाह है…”, क्या खाकर इतने स्लिम हो गए Badshah, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस नहीं कर रहे यकीन

ललित मोदी के बिजनेस (Lalit Modi Business)

देश छोड़कर रह रहे ललित मोदी कमाई कैसे करते हैं? आपको बता दें कि, ललित मोदी के एक नहीं कई बिजनेस हैं। पान मसाला, शराब, रेस्तरां, रियल इस्टेट, तंबाकू आदि से मोदी कमाई करते हैं। इसके अलावा बताया जाता है कि लंदन वाले मेंशन से इनको करीब 20 लाख हर माह रेंट भी मिलता है। अगर इनके फैमिली बिजनेस का आकलन किया जाए तो संपत्ति करीब 18000 करोड़ के करीब है।

ललित मोदी की शिक्षा (Lalit Modi Education)

स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल (1980 तक) और दसवीं की पढ़ाई नैनीताल से किए। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए साल 1983 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और फिर ड्यूक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई किए।

Hindi News / Lifestyle News / Lalit Modi: 4000 करोड़ की संपत्ति वाले ललित मोदी ऐसी जीते हैं जिंदगी, छप्परफाड़ कमाई के ’77’ हैं सोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो