हैप्पी होली विशेज की तस्वीरें (Holi Wishes Quotes In Hindi)
राधा और कान्हा वाले होली कोट्स
1- राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
येरंग न जानेकोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों से भरी होली।

हम भी लेकर निकले अपनी टोली
बगल में पिचकारी हाथ में गुलाल,
प्यार के रंग से कर देंगे सबको लाल। 3- रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें।

Holi Shayri: होली पर अपनों को भेजें कोट्स
4- अपनों से अपनों को मिलाती है होलीखुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली।

सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।

नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं, जिसने सबसे पहले
होली का राम-राम भेजा है।

होली व्हॉट्सएप स्टेटस- Holi Whatsapp Status
7- रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारीरंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार हैप्पी होली।

संग में खुशियों की सौगात लाई है।

स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली।

खुशियों से भर दे सबकी झोली, मुबारक हो आपको ये होली।
