scriptNeeraj Chopra Wife: नीरज चोपड़ा की जीवन संगिनी खेल के साथ खूबसूरती में भी बेजोड़, फैशन के मामले में भी हैं शानदार | Neeraj Chopra Wife Neeraj Chopras life partner is unmatched in sports as well as in beauty she is also excellent in fashion who is himani | Patrika News
लाइफस्टाइल

Neeraj Chopra Wife: नीरज चोपड़ा की जीवन संगिनी खेल के साथ खूबसूरती में भी बेजोड़, फैशन के मामले में भी हैं शानदार

Neeraj Chopra Wife: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हिमानी संग निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। रविवार को इंस्टाग्राम पर नीरज ने अपने फैंस के साथ एक दिल से लिखा नोट साझा किया और यह खबर दी। जानें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने किसके साथ रचाई शादी।सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती और फैशन के काफी चर्चे हैं।

मुंबईJan 20, 2025 / 12:30 pm

MEGHA ROY

Neeraj chopra marriage

Neeraj chopra marriage

Neeraj Chopra Wife: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की। दोनों नए जोड़े एक-दूसरे के संग बेहद खुश और प्यारे नजर आ रहे हैं। नीरज की शादी में उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने भाग लिया। गोल्ड मेडल विजेता नीरज की शादी की चर्चा काफी वक्त से चल रही थी, लेकिन अब इस पर मुहर लग गई है। नीरज ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है। कई लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर कौन है स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा की धर्म पत्नी, जिनका फैशन अंदाज सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बन गया है। इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं

पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने आखिरकार शादी कर ली है। उन्होंने चुपके से शादी करके सभी को चौंका दिया है। रविवार शाम को नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा की। नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी ने अपने खास दिन पर पेस्टल कलर के आउटफिट्स कैरी किए, जिसमें वो दोनों ही एलिगेंट लग रहे हैं। उनके चाहने वालों को शॉक मिला है, लेकिन फैंस शुभकामनाएं देते नहीं थक रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra ने यहां से की अपनी पढ़ाई, जानिए उनके स्कूल का नाम

नीरज चोपड़ा की धर्मपत्नी कौन हैं?

हिमानी, जिनकी शिक्षा में स्नातक की डिग्री है, सोनीपत की रहने वाली हैं और अमेरिका में पढ़ाई की है। हिमानी का नाम स्पोर्ट्स की दुनिया में भी जाना जाता है। 2018 में, हिमानी की राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी, और उन्होंने उसी साल एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस महासंघ) की प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।

हिमानी के फैशन आउटफिट देखकर रह गए दंग

यह जोड़ा एक जैसे आउटफिट्स में बेहद शानदार नजर आया। नीरज ने बेबी पिंक रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग पगड़ी के साथ कंम्प्लीमेंट किया। वहीं हिमानी ने बेबी पिंक रंग का खूबसूरत ब्राइडल लहंगा पहना, जिसमें बारीक कढ़ाई की गई है, जिसमें वह बेहद शानदार नजर आ रही हैं, और उनके हाथों में मैचिंग ब्राइडल चूड़ा है। दुल्हन ने अपने लुक को सिल्वर और ग्रीन ज्वेलरी से और भी आकर्षक बना दिया।

Hindi News / Lifestyle News / Neeraj Chopra Wife: नीरज चोपड़ा की जीवन संगिनी खेल के साथ खूबसूरती में भी बेजोड़, फैशन के मामले में भी हैं शानदार

ट्रेंडिंग वीडियो