वर्तमान में निजी निवास में रहती है सीएम रेखा
सीएम रेखा फिलहाल शालीमार बाग के अपने नीजी निवास में ही रहती है। लेकिन जल्द ही बंगला नंबर-1 अब उनका आधिकारिक आवास होगा। इस टाइप-7 कैटेगरी के बंगले में चार बेडरूम, विजिटर्स हॉल, किचन, लॉन, सर्वेट क्वार्टर और ड्राइंग रूम है। इसके पास ही बंगला नंबर 2 को ‘कैम्प ऑफिस’ के रूप में अलग टेंडरों से विकसित किया जाएगा।
सीएम के बंगले में क्या-क्या सुविधाएं
इस बंगले में 9.3 लाख की लागत से 5 स्मार्ट टीवी और 4के यूएचडीसेट लगाए जाएंगे। इसके अलाव 6.03 लाख में 3 बड़े झूमर सहित 115 लाइटिंग यूनिट और 7.7 लाख में 14 एयर कंडीशनर भी इस बंगले में लगेंगे। साथ ही बंगले में 5.74 लाख के 14 सीसीटीवी कैमरे, 2 लाख का बैकअप पावर सिस्टम, 1.8 लाख के 23 पंखे, 85,000 में ओटीजी, 77,000 में वॉशिंग मशीन, 60,000 में डिशवॉशर और 163,000 में गैस स्टोव भी लगाया जाएगा। इसके अलावा 32,000 में माइक्रोवेव ओवन और 91,000 में 6 गीजर भी इस बंगले में लगाए जाएंगे ताकि सीएम और उनका परिवार यहां आराम से रह सके।
पहले दफ्तर के तौर पर उपयोग हो रहा था भवन
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी के अनुसार भवन पहले उप-राज्यपाल सचिवालय के दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल हो रहा था। इसलिए इसे रहने योग्य बनाने के लिए सुधार व आधुनिकीकरण की जरूरत है।