scriptCollagen Deficiency Symptoms: अगर शरीर में दिखें ये 7 संकेत, तो हो सकती है कोलेजन की कमी | 7 signs Collagen Deficiency Symptoms seen in the bodythen there may be a deficiency of collagen | Patrika News
लाइफस्टाइल

Collagen Deficiency Symptoms: अगर शरीर में दिखें ये 7 संकेत, तो हो सकती है कोलेजन की कमी

Collagen Deficiency Symptoms: अगर शरीर में हो रही है कोलेजन की कमी, तो त्वचा और सेहत में दिखते हैं ये संकेत। इसलिए समय रहते पहचानें और समाधान अपनाएं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिखने वाले लक्षणों के बारे में।

भारतJul 04, 2025 / 11:25 am

MEGHA ROY

Signs Of Collagen Deficiency

Signs Of Collagen Deficiency
फोटो सोर्स – Freepik

Collagen Deficiency Symptoms: हमारे शरीर में कोलेजन (Collagen) एक बेहद जरूरी प्रोटीन होता है, जो त्वचा की लोच, हड्डियों की मजबूती, जोड़ों की लचीलापन और बालों की सेहत को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ या गलतलाइफस्टाइल के कारण शरीर में कोलेजन का लेवल कम होने लगता है, जिसका असर हमारी त्वचा, मांसपेशियों और हड्डियों पर साफ नजर आने लगता है। आइए जानें कोलेजन की कमी के कुछ प्रमुख संकेत और उसे बढ़ाने के घरेलू उपाय।

शरीर में कोलेजन की कमी के 7 संकेत (7 signs of lack of collagen in the body)

त्वचा पर झुर्रियां और ढीलापन आना

अगर आपकी त्वचा अचानक रूखी, ढीली और झुर्रियों से भरने लगे, तो यह कोलेजन की गिरती मात्रा का संकेत हो सकता है।

जोड़ों में दर्द और अकड़न

कोलेजन की कमी से जोड़ों में लुब्रिकेशन घटता है, जिससे चलने-फिरने पर दर्द और जकड़न महसूस होती है।

बालों का झड़ना और कमजोर होना

बालों का तेजी से झड़ना और उनका पतला होना भी कोलेजन की कमी का इशारा करता है।

नाखूनों का टूटना और कमजोर होना

नाखून अगर बार-बार टूटते हैं या बहुत पतले और कमजोर हो गए हैं, तो इसका कारण कोलेजन की कमी हो सकता है।

पाचन समस्याएं

कोलेजन आंतों को मजबूत रखता है, इसकी कमी से गैस, सूजन और अपच हो सकता है।

मांसपेशियों में कमजोरी और थकान

कोलेजन मांसपेशियों को मजबूत बनाता है, इसकी कमी से कमजोरी और जल्दी थकान होती है।

त्वचा पर दाग-धब्बे और सूखापन

त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए कोलेजन जरूरी है। कमी के कारण स्किन बेजान और दागदार दिखने लगती है।

कोलेजन बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय (Natural ways to increase collagen)

यह भी पढ़ें

Collagen Boosting Foods for Skin: बढ़ती उम्र के साथ अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 कोलेजन बढ़ाने वाले फूड्स, स्किन रहेगी टाइट

विटामिन C युक्त आहार लें

नींबू, आंवला, संतरा, कीवी और हरी मिर्च जैसे विटामिन C से भरपूर फूड्स कोलेजन के निर्माण में सहायक होते हैं।

प्रोटीन युक्त चीजें खाएं

दालें, अंडा, दूध, पनीर और सोया प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं, जो कोलेजन बनाने के लिए जरूरी अमीनो एसिड प्रदान करते हैं।

हड्डी का शोरबा लें

हड्डियों से बना शोरबा कोलेजन का प्राकृतिक स्रोत माना जाता है और यह आंत, त्वचा और जोड़ों के लिए फायदेमंद है।

एलोवेरा और आंवला का सेवन करें

एलोवेरा जेल और आंवला रस कोलेजन बढ़ाते हैं और त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं।

ग्रीन टी और हल्दी का सेवन करें

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, जो शरीर को स्वस्थ रखते हुए कोलेजन स्तर को बनाए रखते हैं।

धूप से बचें और सनस्क्रीन लगाएं

धूप में मौजूद UV किरणें कोलेजन को नुकसान पहुंचाती हैं। बाहर निकलते समय स्किन को प्रोटेक्ट करना जरूरी है।

तनाव से बचें और नींद पूरी लें

तनाव से कोर्टिसोल बढ़ता है, जो कोलेजन कम करता है। अच्छी नींद और योग से तनाव कम करें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Collagen Deficiency Symptoms: अगर शरीर में दिखें ये 7 संकेत, तो हो सकती है कोलेजन की कमी

ट्रेंडिंग वीडियो