scriptपरिवार को नशा पिलाकर पत्नी से की हैवानियत, निजी अंगों और आंतों में गहरे जख्म, साली ने लिखवाया मुकदमा   | After giving intoxicants to the family, he did cruelty to his wife, deep wounds in private parts and intestines, sister-in-law filed a case | Patrika News
लखनऊ

परिवार को नशा पिलाकर पत्नी से की हैवानियत, निजी अंगों और आंतों में गहरे जख्म, साली ने लिखवाया मुकदमा  

Crime News:एक व्यक्ति ने पूरे परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी। आरोपी पति ने पत्नी के निजी अंगों और आंतों तक को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊApr 05, 2025 / 08:43 am

Naveen Bhatt

The husband gave intoxicants to the family and brutalized his wife and severely injured her private parts

प्रतीकात्मक फोटो

Crime News:परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर एक दरिंदे पति ने अपनी पत्नी से हैवानियत की। ये सनसनीखेज मामला उत्तराखंड के देहरादून में सामने आया है। पटेलनगर के इंसपेक्टर हरिओम राज चौहान के मुताबिक पीड़िता की बहन ने तहरीर में बताया कि उनकी 11 वर्षीय भांजी ने एक अप्रैल को उसे फोन किया। उसने बताया कि बीती रात पापा उनके लिए कोल्ड ड्रिंक लाए थे, जिसे पीकर मां और सभी भाई-बहन गहरी नींद में चले गए। उसके पापा ने तब कोल्ड ड्रिंक नहीं पी। देर रात भांजी की नींद खुली तो उसने पाया कि मां दर्द से कराह रही थी। अगले दिन सुबह पापा काम पर चले गए। लेकिन, वे पत्नी को इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं लेकर गए। उनके पड़ोसी को इस बारे में पता चला कि उन्होंने पीड़िता को एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों के मुताबिक पीड़िता के निजी अंगों और आंतों में गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी ने ऐसा क्यों किया, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इसके कारण साफ हो सकेंगे। फिलहाल, आरोपी की साली ने पटेलनगर थाने में जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

पीड़िता का होगा ऑपरेशन

पति की दरिंदगी का शिकार महिला का ऑपरेशन होगा। डॉक्टरों ने बताया कि महिला के निजी अंग से लेकर आंतों तक गहरी चोट पहुंची। महिला का ऑपरेशन होगा। पुलिस इंसपेक्टर हरिओम राज चौहान के मुताबिक पीड़ित महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / परिवार को नशा पिलाकर पत्नी से की हैवानियत, निजी अंगों और आंतों में गहरे जख्म, साली ने लिखवाया मुकदमा  

ट्रेंडिंग वीडियो